scriptइन यूनिर्वसिटीज से करें Maths, Comp. Sc. और Engg. की पढ़ाई, लाखों की होगी तनख्वाह | Indian students like america most to study in hindi | Patrika News
शिक्षा

इन यूनिर्वसिटीज से करें Maths, Comp. Sc. और Engg. की पढ़ाई, लाखों की होगी तनख्वाह

चीन और भारत के बाद जिन देशों से सबसे ज्यादा छात्र अमरीका पढऩे आते हैं, वहां से पिछले एक साल में छात्रों की संख्या में गिरावट देखी गई है।

जयपुरNov 14, 2018 / 01:17 pm

सुनील शर्मा

Education,MIT,admission,maths,Computer Science,education news in hindi,education tips in hindi,top universities,engineering courses,top colleges,

computer science, education tips in hindi, education news in hindi, education, top universities, top colleges, engineering courses, admission, MIT, Maths, Business administration

अमरीका में पढऩे वाले भारतीय छात्रों की संख्या में एक साल में 5.4 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। इसके साथ ही अमरीका में चीन के बाद सबसे ज्यादा छात्र भारत से ही है। चीन और भारत के बाद जिन देशों से सबसे ज्यादा छात्र अमरीका पढऩे आते हैं, वहां से पिछले एक साल में छात्रों की संख्या में गिरावट देखी गई है।
दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब और कनाडा में पिछले एक साल में छात्रों की संख्या में कमी आई है। शैक्षिक सत्र 2016-17 में जहां अमरीका में पढऩे वाले भारतीय छात्रों की संख्या 1 लाख 86 हजार 267 थी, जो 2017-18 में बढक़र 1 लाख 96 हजार 271 हो गई।
भारत में अमरीकी छात्र बढ़े
अमरीका से भारत आकर पढऩे वाले छात्रों की संख्या में 12.5 फीसदी की वृद्धि आई है। इन छात्रों की संख्या बहुत कम है। 2016 में जहां 4,181 छात्र थे वहीं 2017 में छात्रों की संख्या बढक़र 4,704 थी।
यहां पढऩे जाते हैं सबसे ज्यादा छात्र
भारतीय छात्रों के बीच सबसे ज्यादा न्यूयार्क, टेक्सास, कैलिफोर्निया, इलिनॉय और मैसाचुसेट्स के संस्थान काफी लोकप्रिय है। 2017-18 में 73 फीसदी भारतीय छात्रों ने गणित, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। वहीं व्यापार एवं प्रबंधन विषयों में 10 फीसदी छात्रों ने दाखिला लिया। 8 फीसदी छात्रों ने फिजिकल साइंस और स्वास्थ्य के पेशे से जुड़े कोर्स में दाखिला लिया। इसके अलावा भी छात्र अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए अमरीका का रुख कर रहे हैं।

Home / Education News / इन यूनिर्वसिटीज से करें Maths, Comp. Sc. और Engg. की पढ़ाई, लाखों की होगी तनख्वाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो