scriptJEE Advanced 2020 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल्स | JEE Advanced 2020 Registration | Patrika News
शिक्षा

JEE Advanced 2020 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

JEE Advanced 2020 Registration : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने जेईई एजवांस्ड के लिए संशोधित विवरणिका जारी कर दी हैं। अब जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण 11 सितंबर से 16 सिंतबर तक किए जा सकेंगे।

जयपुरAug 26, 2020 / 03:29 pm

Deovrat Singh

JEE Mains 2020 admit card

JEE Mains 2020 admit card

JEE Advanced 2020 Registration : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने जेईई एजवांस्ड के लिए संशोधित विवरणिका जारी कर दी हैं। अब जेईई एडवांस्ड के लिए पंजीकरण 11 सितंबर से 16 सिंतबर तक किए जा सकेंगे। विद्यार्थी इस निर्धारित तिथि के अंदर आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर विवरणिका डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 2020 को किया जाएगा। जबकि, जेईई मेंस 2020 परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित होगी। इसके परिणाम 10 सितंबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे। वैसे उम्मीदवार, जो जेईई मेंस में अर्हता प्राप्त करेंगे, वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, 21 सितंबर 2020 को जारी होंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर तक प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू : 11 सितंबर 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2020
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 17 सितंबर 2020
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : 21 सितंबर से 27 सितंबर 2020 तक
गौरतलब है कि पहले यह प्रवेश परीक्षा 17 मई, 2020 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन, देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में प्रवेश मिलती है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 2 पेपर होंगे। दोनों ही पेपर के लिए तीन-तीन घंटे के समय निर्धारित हैं। पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि, पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक संचालित होगी।

Home / Education News / JEE Advanced 2020 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 सितंबर से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो