scriptJEE Main 2020 and exam: जानें पेपर 1,2 और 3 का syllabus और exam पैटर्न | JEE Main 2020 syllabus and exam pattern for Paper 1, 2 and 3 | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2020 and exam: जानें पेपर 1,2 और 3 का syllabus और exam पैटर्न

JEE Main 2020 syllabus and exam: JEE Main 2020 को क्रैक करने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवार अपने सिलेबस को संशोधित करने का सबसे अच्छा समय है। एनटीए ने कोरोनोवायरस प्रकोप को देखते हुए जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा स्थगित कर दी है। जेईई मेन 2020 सेकंड अटेम्प्ट की संशोधित तारीखों की घोषणा 14 अप्रैल, 2020 के बाद की जाएगी।

जयपुरApr 09, 2020 / 11:56 am

Jitendra Rangey

JEE Main 2020 syllabus and exam: JEE Main 2020 को क्रैक करने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवार अपने सिलेबस को संशोधित करने का सबसे अच्छा समय है। एनटीए ने कोरोनोवायरस प्रकोप को देखते हुए जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा स्थगित कर दी है। जेईई मेन 2020 सेकंड अटेम्प्ट की संशोधित तारीखों की घोषणा 14 अप्रैल, 2020 के बाद की जाएगी। इस बीच, छात्र इस समय का उपयोग आगामी जेईई मेन परीक्षा के संशोधित और अभ्यास के लिए कर सकते हैं।
जेईई मेन 2020 सिलेबस
जेईई मेन 2020 सिलेबस फॉर फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय छात्रों को परीक्षा की तैयारी और योजना बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र नीचे दिए गए लिंक से तीनों विषयों के लिए पूर्ण NTA JEE मेन 2020 पाठ्यक्रम तक पहुंच सकते हैं।
जेईई मेन 2020 के सिलेबस को डाउनलोड करें – गणित, भौतिकी और रसायन

जेईई मेन 2020 परीक्षा पेपर पैटर्न

पेपर 1 (B.E./B.Tech)
अनुभाग: गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान
प्रश्न के प्रकार: वस्तुनिष्ठ प्रकार – बहुविकल्पी प्रश्न (MCQs) और प्रश्न जिनके लिए उत्तर संख्यात्मक मान है, गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के बराबर भार के साथ
परीक्षा का तरीका: “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)” मोड
पेपर 2 (बी। आर्क)
अनुभाग: गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट
प्रश्नों के प्रकार: गणित – वस्तुनिष्ठ प्रकार – बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और प्रश्न जिनके लिए उत्तर संख्यात्मक मान है; एप्टीट्यूड टेस्ट: ऑब्जेक्टिव टाइप – मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs); ड्राइंग टेस्ट: ड्राइंग एप्टीट्यूड टेस्ट करने के लिए प्रश्न
परीक्षा का तरीका: “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)” केवल गणित और एप्टीट्यूड सेक्शन के लिए मोड; एप्टीट्यूड ड्राइंग के लिए “पेन एंड पेपर बेस्ड” (ऑफलाइन) मोड


पेपर 3 (बी। योजना)
अनुभाग: गणित, योग्यता परीक्षा, योजना आधारित प्रश्न
प्रश्नों के प्रकार: गणित – वस्तुनिष्ठ प्रकार – बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और प्रश्न जिनके लिए उत्तर संख्यात्मक मान है; और उद्देश्य प्रकार – एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्नों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
परीक्षा का तरीका: “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)” केवल मोड

Home / Education News / JEE Main 2020 and exam: जानें पेपर 1,2 और 3 का syllabus और exam पैटर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो