scriptJNV class 6 admissions 2020 : आवेदन करने की आखिरी तिथि बढ़ी | JNV admissions 2020 date extended | Patrika News
शिक्षा

JNV class 6 admissions 2020 : आवेदन करने की आखिरी तिथि बढ़ी

JNV admissions 2020 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में क्लास 6 में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। एनवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी, जिसे आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Sep 14, 2019 / 05:09 pm

जमील खान

JNV admissions 2020

JNV admissions 2020

JNV admissions 2020 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में क्लास 6 में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। एनवीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी, जिसे आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो पहले ही आवेदन कर चुके हैं या 30 सितंबर तक आवेदन करेंगे, उन्हें 3 अक्टूबर, 2019 तक phase II की डिटेल्स देनी होंगी।

JNV admissions 2020 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-जन्म प्रमाण पत्र

-एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता के प्रमाण

-ग्रामीण कोटे के तहत एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस बात का प्रमाण देना होगा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक संस्थान/स्कूल में अध्ययन किया था।

-केवल NIOS अध्ययन के मामले में निर्धारित प्रोफार्मा में निवास प्रमाण पत्र

-अन्य मांगे गए दस्तावेज

JNV admissions 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट vsadmissionsclassix.in पर लॉग इन करें

-‘click here for registration – phase I’ लिंक पर क्लिक करें

-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें

-भुगतान करें

-सबमिट करें, फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन टेस्ट (Jawahar Navodya Vidyalaya Selection Test) (JNVST) दो चरणों-11 जनवरी से 11 अप्रेल के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें तीन सेक्शन होंगे। 100 अंकों के 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

Home / Education News / JNV class 6 admissions 2020 : आवेदन करने की आखिरी तिथि बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो