शिक्षा

M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जानिए डिटेल्स

राज्य स्तरीय M. Ed. और B. Ed. M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

जयपुरSep 09, 2020 / 07:57 am

सुनील शर्मा

राज्य स्तरीय M. Ed. और B. Ed. M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक जयपुर के नौ परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जबकि M. P.Ed. प्रवेश परीक्षा 15 सितंबर को दोपहर दो से तीन बजे तक राजस्थान विश्वविद्यालय के तीन परीक्षा केन्द्रों पर ही होगी। सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 10 सितंबर से 13 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेः कभी बसों में बेचते थे पेन, यूं बन गए करोड़पति, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः इन तीन जादुई टिप्स से बिजनेस में होने लगेगा फायदा, एम्प्लाई भी रहेंगे खुश

कोरोना (COVID 19) के बाद भी पिछले वर्ष की तुलना में इस बार आवेदनों की संख्या बढ़ी है। राजस्थान PMET 2020 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्धित कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि पहले परीक्षा 20 अगस्त को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

Home / Education News / M. Ed. प्रवेश परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जानिए डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.