scriptमहाराष्ट्र सरकार ने जारी की पहले CET की तारीख | Maharastra govt declares date for CET | Patrika News
शिक्षा

महाराष्ट्र सरकार ने जारी की पहले CET की तारीख

चार साल के फुल टाइम इंटीग्रेटेड बीए/बीएसई-बीएड और तीन साल के इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स के लिए पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CET की तारीख जारी कर दी है

May 20, 2018 / 03:30 pm

अमनप्रीत कौर

CET exam

CET exam

महाराष्ट्र सरकार ने चार साल के फुल टाइम इंटीग्रेटेड बीए/बीएसई-बीएड और तीन साल के इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स के लिए पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट CET की तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 7 जुलाई और 10 जुलाई को आयाजित होंगी। इससे पहले राज्य सरकार ने बीएड और एमएड कोर्स को प्रोफेशनल कैटेगरी में डाला था और कहा था कि यह तय किया जाएगा कि इस कोर्स में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को एडमिशन मिले जिन्हें टीचिंग में दिलचस्पी है।
आपको बता दें कि पारंपरिक बीएड डिग्री केवल ग्रेजुएशन के बाद ही की जा सकती है और वह दो साल की होती है। वहीं इंटीग्रेटेड कोर्स के जरिए बीए और बीएससी के स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के साथ साथ ही टीचर ट्रेनिंग कम्पलीट करके टीचिंग करियर को अपना सकते हैं। इससे उनका एक साल बच जाएगा।
चार साल के इंटीग्रेटेड बीए/बीएससी-बीएड कोर्स के लिए सिलेबस नेानल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने तैयार किया है। हालांकि इस कोर्स के लिए सीटें लिमिटेड ही हैं। इस साल इस कोर्स में एडमिशन सीईटी सेेल की जिम्मेदारी है। यह ऑनलाइन टेस्ट के रिजल्ट पर आधारित होगा। इस परीक्षा में 100 सवाल होंगे और यह मल्टीपल चॉइस क्वश्चंस होंगे। इस बार इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगे। इस परीक्षा के लिए 11 जून से पहले रजिस्टर किया जा सकता है। परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी। एडमिशन ब्रॉशर यहां से डाउनलोड करें – http://www.dhepune.gov.in या http://www.mahacet.org

Home / Education News / महाराष्ट्र सरकार ने जारी की पहले CET की तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो