scriptMHT CET MBA admission 2020: एमबीए और एमएमएस प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां से करें चेक | MHT CET MBA admission 2020 Schedule | Patrika News
शिक्षा

MHT CET MBA admission 2020: एमबीए और एमएमएस प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां से करें चेक

MHT CET MBA admission 2020:
एमबीए और एमएमएस (MBA/MMS) प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए संशोधित शेड्यूल जारी
प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे।

Dec 22, 2020 / 09:25 pm

Deovrat Singh

college admission

college admission

MHT CET MBA admission 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमबीए और एमएमएस (MBA/MMS) प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर http://cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध है। रिवाइज्ड शेड्यूल एमबीए और एमएमएस की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 दिसंबर, 2020 से शुरू होंगे। उम्मीदवार एमएएच एमबीए, एमएमएस प्रवेश परीक्षा की शिकायतें 29 से 30 दिसंबर, 2020 के बीच भी दर्ज करा सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन की सुविधा आवेदन पत्र की पुष्टि 24 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। वहीं इस संबंध में शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की है।

 

https://twitter.com/samant_uday/status/1341051165954297857?ref_src=twsrc%5Etfw

उम्मीदवार ध्यान दें कि MHT CET 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हुआ और अब 25 दिसंबर 2020 तक चलेगी। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MCA मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रम के लिए हाल ही में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की थी। ऑनलाइन आवेदन करने और डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर थी। वहीं प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 19 दिसंबर को जारी की गई थी। इसके साथ ही फाइनल मेरिट लिस्ट 23 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी । उम्मीदवार ध्यान दें कि राउंड 1 में प्रवेश के लिए चयनित उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान 31 दिसंबर, 2020 और 2 जनवरी, 2021 के बीच रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

 

Home / Education News / MHT CET MBA admission 2020: एमबीए और एमएमएस प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां से करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो