scriptMP board result 2018- जानिए MP board रिजल्ट से जुड़ी बड़ी और खास बातें | MP board result 2018 | Patrika News
शिक्षा

MP board result 2018- जानिए MP board रिजल्ट से जुड़ी बड़ी और खास बातें

MP board result 2018 जारी होने के मौके पर हम आपको बोर्ड से जुड़ी कुछ बड़ी और खास बातें बता रहे हैं।

जयपुरMay 14, 2018 / 02:01 pm

विकास गुप्ता

mp-board-result-2018

MP board result 2018 जारी होने के मौके पर हम आपको बोर्ड से जुड़ी कुछ बड़ी और खास बातें बता रहे हैं।

MP board result 2018 (MPBSE) मध्य प्रदेश बोर्ड ने आज 14 मई को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परीणाम घोषित कर दिया। MPBSE ने परीक्षा परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया है। स्टूडेंट्स इस साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार रिजल्ट में 10वीं में 66 प्रतिश और 12वीं में 68 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। MP board result 2018 जारी होने के मौके पर हम आपको बोर्ड से जुड़ी कुछ बड़ी और खास बातें बता रहे हैं।

इस बार एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास में 68 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास हुए हैं।

12वीं क्लास में आर्ट विषय वर्ग में शिवानी पवार और कॉमर्स विषय वर्ग में आयुषी धेंगुला ने पहला स्थान हासिल किया।

10वीं क्लास में कुल 66.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं में 39 प्रतिशत स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।

10वीं में नींमच के हर्षवर्धन परमार और विदिषा की अनामिता ने टॉप किया है।

एमपी बोर्ड रिजल्ट दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट सुबह 11:15 एक साथ घोषित किया गया।

10वीं और 12वीं मे कुल 283 छात्र-छात्रों का नाम टॉप 10 मेरिट लिस्ट शामिल हैं।

बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि सचिन ने बिना डिग्री के क्रिकेट में कई रिकॉर्डर्स बनाए हैं इस लिए सफलता केवल डिग्री से नहीं मिलती।

12वीं में जिन्हें 70 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले हैं, उन्हें एमपी सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग की सुविधा दी जाएगी।

Home / Education News / MP board result 2018- जानिए MP board रिजल्ट से जुड़ी बड़ी और खास बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो