scriptMP Board Supplementary Exam – बोर्ड ने 12वीं, 10वीं का पूरक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया | MP Board Supplementary Exam date | Patrika News
शिक्षा

MP Board Supplementary Exam – बोर्ड ने 12वीं, 10वीं का पूरक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

परीक्षा कार्यक्रम बोड्र की आधिकारिक वेब साइट mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है।

जयपुरJun 08, 2018 / 01:41 pm

विकास गुप्ता

mp-board-supplementary-exam-date

परीक्षा कार्यक्रम बोड्र की आधिकारिक वेब साइट mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है।

Madhya Pradesh Board of Secondary Education – माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा-2018 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम बोड्र की आधिकारिक वेब साइट mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। हायर सेकंडरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षा 3 जुलाई को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। जबकि हाईस्कूल पूरक परीक्षा विषयवार अलग-अलग दिनों में 4 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेंगी।

परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए ये लिंक देखें…

मैथ्स की पूरक परीक्षा 4 जुलाई, सामान्य हिंदी 5 जुलाई, विज्ञान 6 जुलाई व सामान्य भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, सिंधी, बंगाली, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक, परशियन, फ्रेंच रशियन, कन्नड़ विषयों की पूरक परीक्षा 7 जुलाई को संपन्न कराई जाएगी। सामाजिक विज्ञान की पूरक परीक्षा 9 जुलाई , विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत, केवल मूक बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा 10 जुलाई को होगी। जबकि सामान्य अंग्रजी की परीक्षा 11 जुलाई और नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क की परीक्षाएं 12 जुलाई को आयोजित की जाएंगी।

प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन (जिस दिन विषय की परीक्षा होगी) सुबह सैद्धांतिक प्रश्न पत्र होने के बाद दोपहर बाद केंद्राध्यक्षों द्वारा कराई जाएगी। ऐसे छात्र संबंधित केंद्राध्यक्षों से संपर्क करें। माध्यमिक शिक्षा मंडल तिथि और समय में जरूरत पड़ने पर परिवर्तन भी कर सकता है। पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। जिन्होंने नियत तिथि के पूर्व परीक्षा शुल्क जमा किया होगा।

Home / Education News / MP Board Supplementary Exam – बोर्ड ने 12वीं, 10वीं का पूरक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो