scriptGDS Result 2020: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट यहां से करें चेक | MP Postal Circle GDS Result 2020 Declared | Patrika News
शिक्षा

GDS Result 2020: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट यहां से करें चेक

MP Postal Circle GDS Result 2020: भारतीय डाक विभाग के एमपी पोस्टल सर्किल में 2834 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विभाग ने एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 चयन सूची…

Nov 26, 2020 / 09:59 am

Deovrat Singh

Postal department remained living certificate from home in bhilwara

Postal department remained living certificate from home in bhilwara

MP Postal Circle GDS Result 2020: भारतीय डाक विभाग के एमपी पोस्टल सर्किल में 2834 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विभाग ने एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 की घोषणा बुधवार, 25 नवंबर को करते हुए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.in पर विज्ञापित रिक्तियों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अपना नाम सलेक्टेड कैंडिडेट लिस्ट में चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी देख सकते हैं।

MP Postal Circle GDS Result 2020 Download करने के लिए यहां क्लिक करें

MP Postal Circle GDS Result 2020 Document Verification
डाक विभाग द्वारा जारी रिजल्ट 2020 नोटिस के अनुसार चयन सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग आवेदित पदों के लिए बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार की गयी है। साथ ही, शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन और भर्ती प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किया जाना है।

बता दें कि डाक विभाग द्वारा मध्य प्रदेश सर्किल के लिए 2834 ग्रामीण डाक सेवक रिक्तियों के लिए विज्ञापन जून 2020 में जारी किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2020 से आरंभ हुई थी और उम्मीदवारों ने 7 जुलाई 2020 तक आवेदन किये थे। आवेदन प्रक्रिया के बाद विभाग द्वारा 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी गयी, जिसे कल, 25 नवंबर को जारी किया गया।

How To Check MP Postal Circle GDS Result 2020
उम्मीदवारों को अपना एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये रिजल्ट के सेक्शन में मध्य प्रदेश (2834 पद) से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एमपी जीडीएस रिजल्ट 2020 पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

Home / Education News / GDS Result 2020: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट यहां से करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो