scriptमुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट | Mumbai University first cut off list out | Patrika News
शिक्षा

मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट

मुंबई यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजिस ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

Jun 20, 2018 / 04:13 pm

अमनप्रीत कौर

Mumbai University

Mumbai University

मुंबई यूनिवर्सिटी के कुछ कॉलेजिस ने पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। मीठीबाई कॉलेज ने बीए के लिए 95.24 प्रतिशत कट ऑफ रखी है। इसी तरह पोद्दार कॉलेज माटुंगा ने बी कॉम (ऑनर्स) कोर्स के लिए 94 प्रतिशत कट ऑफ तय की है। आर्ट्स और साइंस प्रोग्राम के लिए कट ऑफ 86.31 और 89.80 प्रतिशत है। रामनारायण रुइया ऑटोनॉमस कॉलेज माटुंगा ने भी अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। यहां बीए प्रोग्राम के लिए 91.8 प्रतिशत कट ऑफ रखी गई है। जबकि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 90 प्रतिशत और 90.75 प्रतिशत कट ऑफ रखी है।
केट्ज वी जी वेज कॉलेज की कट ऑफ की बात करें तो बीए, बीएससी, बी कॉम प्रोग्राम्स के लिए क्रमश: 84.15 प्रतिशत, 81.08 प्रतिशत और 87.08 प्रतिशत तय की गई है। द हिंदुजा कॉलेज में आर्ट्स के लिए 82.77 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 87.4 प्रतिशत और साइंस के लिए 81.85 प्रतिशत कट ऑफ तय हुई है।
आपको बता दें कि इस साल मुंबई यूनिवर्सिटी के डिग्री कॉलेजिस में एडमिशन के लिऐ करीब 2.8 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। अब तक 8.6 लाख से ज्यादा एप्लीकेशंस भरी जा चुकी हैं। पिछले साल करीब 12.1 लाख स्टूडेंट्स ने मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया था। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन बी कॉम के लिए आए थे। इस साल अब तक 2.5 लाख कैंडिडेट्स ने बी कॉम के लिए आवेदन किया है।
महाराष्ट्र एजुकेशन डिपार्टमेंट ने फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेजिस में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत पहली अलॉटमेंट लिस्ट 5 जुलाई तक जारी हो जाएगी। इस बार एफवायजेसी एडमिशंस को छह सेंटर्स – मुंबई, पुणे, अमरावती, नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद के लिए ऑनलाइन रखा गया है। इससे पहले केवल मुंबई और पुणे रीजन में ही एडमिशन ऑनलाइन होता था। स्टूडेंट्स की गिनती बढ़ती देख इस साल से छह रीजंस को ऑनलाइन किया गया है। इस बीच नॉन स्टेट बोर्ड स्कूलों ने क्लास 11वीं की पढ़ाई शुरू कर दी है।

Home / Education News / मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो