scriptNATA 2020: आर्किटेक्ट बनने के लिए 12वीं पास करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स | NATA 2020: 12th pass can give exam to be architect | Patrika News
शिक्षा

NATA 2020: आर्किटेक्ट बनने के लिए 12वीं पास करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स विषयों से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी नाटा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जयपुरMar 14, 2020 / 05:25 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, admission, admission alert, NATA, engineering course, career course, technical education, science

education news in hindi, education, admission, admission alert, NATA, engineering course, career course, technical education, science

आर्किटेक्ट बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर अहम परीक्षा है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर हर वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन करती है जिसके माध्यम से देश के प्रतिष्ठित आर्किटेक्चर संस्थानों के पांच वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री (B. Arch.) कोर्स में प्रवेश मिलता है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दो बार यह परीक्षा आयोजित होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश पहली बार आयोजित टेस्ट में शामिल नहीं हो सके या वे अभ्यर्थी जो पहले टेस्ट में प्राप्त नाटा स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं, दूसरी बार आयोजित नाटा टेस्ट दे सकते हैं। नाटा स्कोर-2020 केवल 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए ही वैद्य होगा।

जरूरी योग्यता
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स विषयों से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी नाटा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न व एग्जामिनेशन शेड्यूल
कुल 200 अंकों के दो पेपर नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा में शामिल होंगे।

पार्ट-ए पेपर
पेपर व पेंसिल आधारित पार्ट ए में ए-4 साइज के पेपर पर चित्र बनाना होगा। कुल 135 अंक के इस पेपर में दो प्रश्न 35-35 अंक के और एक प्रश्न 55 अंक का होगा। वस्तुओं, ज्यामितीय संरचना, आकृति, भवन के रूप, रंग व बनावट आदि के बारे में अभ्यर्थी की समझ का आंकलन किया जाएगा। रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे फर्नीचर व उपकरण आदि को ड्राइंग एवं स्कैच के जरिए दृश्य में बदलना होगा। कुछ आकार व दृश्यों को टूडी व थ्रीडी रचना में बदलना होगा।

पार्ट-बी पेपर
ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाले पार्ट-बी पेपर में 75 अंक के बहुवैकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 45 मिनट की समयावधि वाले इस पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (पीसीएम) के 15 प्रश्न और जनरल एप्टीट्यूड एवं लॉजिकल रीजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। इसमें चित्रात्मक रचनाओं की व्याख्या, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के आर्किटेक्ट एवं प्रसिद्ध आर्किटेक्चरल क्रिएशन पर केंद्रित जनरल अवेयरनेस, मैथेमेटिकल रीजनिंग, सेट एवं रिलेशन आदि पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे। इसमें आर्किटेक्चर की बारीकी और एनालिटिकल रीजनिंग से जुड़े बेसिक सवाल भी पूछे जाएंगे।

परीक्षा की तिथि
प्रथम टेस्ट 19 अप्रेल, 2020 और द्वितीय टेस्ट 31 मई, 2020 को आयोजित होगा।

कैसे करें आवेदन
अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। प्रथम व द्वितीय टेस्ट के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन तिथि है।

आवेदन की अंतिम तिथि : प्रथम टेस्ट – 16 मार्च, 2020
द्वितीय टेस्ट – 4 मई, 2020

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.nata.in/NATA_2020_Brochure.pdf

Home / Education News / NATA 2020: आर्किटेक्ट बनने के लिए 12वीं पास करें अप्लाई, ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो