scriptNEET 2018 Exam में 9:30 बजे बाद नहीं होगी एंट्री, ये चीजें नहीं लाएं साथ | NEET 2018 Exam entry time is Before 9:30 AM | Patrika News
शिक्षा

NEET 2018 Exam में 9:30 बजे बाद नहीं होगी एंट्री, ये चीजें नहीं लाएं साथ

NEET 2018 Exam का आयोजन 6 मई को किया जा रहा है जिसमें 11 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं

Apr 29, 2018 / 01:56 pm

Anil Kumar

NEET 2018 Exam

NEET 2018 Exam का आयोजन इस बार 6 मई को किया जा रहा है। इस परीक्षा में 9:30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। यह एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस बारे में CBSE ने सभी सेंटर्स पर गाइडलाइन भेज दी है। इस बार कोटा के 20 केंद्रों पर 11 हजार 100 स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। एग्जाम देने वालों को सेंटर पर जूते की बजाय चप्पल या सैंडल ही पहननी होगी। इसके अलावा हाई-हील सैंडल पर भी पाबंदी है। वहीं, किसी भी प्रकार का मेटल भी नहीं पहनकर आ सकते।

नहीं लेकर आएं ये साम्री
CBSE की ओर से जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है परीक्षार्थी बेल्ट, हेयर बैंड, पिन आदि चीजें नहीं पहनकर आएं। स्टूडेंट्स हल्के वस्त्र पहनकर आएं। ऐसे में आधी आस्तीन व छोटे बटन की शर्ट पहनना ही ठीक रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की खाने-पीने की सामग्री अपन साथ नहीं ले जा सकते और घड़ी भी नहीं पहन सकते। इसके लिए हर कमरे में एक घड़ी लगी होगी जो नीट की वेबसाइट पर चल रही घड़ी से मिली होगी। इस घड़ी से समय की गणना की जाएगी।

 

UP Board Results 2018 घोषित: 6 से 10% गिरा 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानिए पूरी डिटेल


9:30 से पहले आएं
बताया गया है की परीक्षार्थी हर हाल में 9:30 बजे से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं। साथ ही नीट के नियमों को अच्छी तरीके से पढ़े लें ताकि परीक्षा देते समय कोई दिक्कत नहीं आए। प्रत्येक सेंटर पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ ही तीन पुलिसकर्मी व सीबीएसई के दो आब्जर्वर मौजूद होंगे। इसके अलावा 10 सदस्यों की सीबीएसई की फ्लाइंग टीम भी नकल रोकने के लिए सेंटर्स पर जाएगी। वहीं, हर सेंटर पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

Home / Education News / NEET 2018 Exam में 9:30 बजे बाद नहीं होगी एंट्री, ये चीजें नहीं लाएं साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो