scriptNEET: अब वर्ष में एक ही बार होगी नीट परीक्षा, ऑफलाइन होगा पेपर | NEET exam will be conducted offline once in year | Patrika News
शिक्षा

NEET: अब वर्ष में एक ही बार होगी नीट परीक्षा, ऑफलाइन होगा पेपर

मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा एक बार पेन-पेपर मोड से होगी। साथ ही यूजीसी-नेट दिसंबर 2018, जेईई मेन वन, जेईई-मेन टू, सीमैट एवं जीपैट परीक्षा तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया।

Aug 22, 2018 / 10:05 am

सुनील शर्मा

NEET,medical entrance,NEET counselling,NEET exam,career courses,medical exam,NEET counselling 2018,

NEET,NEET counselling,NEET Counselling Starts,NEET Counselling,NEET Counselling 2018,NEET exam, JEE Main JEE Pre, Medical entrance, Medical exam, career courses

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा च्नीटज् (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) वर्ष में दो बार कराने का फैसला वापस ले लिया है। नीट ऑनलाइन भी नहीं होगा। परीक्षा एक बार पेन-पेपर मोड से होगी। सरकार ने यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लिया है। नीट २०१९ के लिए पंजीकरण एक नवंबर से शुरू होगा, परीक्षा ५ मई को होगी।
राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट दिसंबर २०१८, जेईई मेन वन, जेईई-मेन टू, सीमैट एवं जीपैट परीक्षा तारीखों का ऐलान भी कर दिया। परीक्षाएं दिसंबर २०१८ से मई २०१९ के बीच होंगी।

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता
ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

एनटीए कम्प्यूटर पर परीक्षा के अभ्यास के लिए टेस्ट प्रैक्टिक्स सेंटर (टीपीसी) खोल रहा है। सेंटर खासकर ग्रामीण क्षेत्र में खोले जाएंगे। परीक्षार्थी एक सितंबर से २६९७ स्कूल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अभ्यास कर सकते हैं। यह मुफ्त होगा। एक ऐप भी बन रहा है जिससे परीक्षार्थी करीब का टीपीसी चुन सकते हैं। टीपीसी में एक डाउनलोड किया हुआ कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। ये टेस्ट परीक्षा के दिन असल टेस्ट की तरह होगा।
यह होगा परीक्षा कार्यक्रम
यूजीसी-नेट दिसंबर २०१८
पंजीकरण – १ से ३० सितंबर, २०१८
एडमिट कार्ड- १९ नवंबर, २०१८
परीक्षा तिथि- ९ से २३ दिसंबर, २०१८
परिणाम- १० जनवरी, २०१९

जेईई मेन वन
पंजीकरण- १ से ३० सितंबर, २०१८
एडमिट कार्ड- १७ दिसंबर, २०१८
परीक्षा तिथि- ६ से २० जनवरी, २०१९
परिणाम-३१ जनवरी, २०१९
जेईई मेन-टू
पंजीकरण – ८ फरवरी-७ मार्च, २०१९
एडमिट कार्ड- १८ मार्च, २०१९
परीक्षा तिथि- ६ से २० अप्रैल, २०१९
परिणाम-३० अप्रेल, २०१९

सीमैट एवं जीपैट
पंजीकरण- १ नवंबर से ३० नवंबर, २०१८
एडमिट कार्ड- ७ जनवरी, २०१९
परीक्षा तिथि- २८ जनवरी, २०१९
परिणाम-१० फरवरी, २०१९
नीट (यूजी)
पंजीकरण- १ से ३० नवंबर, २०१८
एडमिट कार्ड- १५ अप्रैल, २०१९
परीक्षा तिथि-५ मई, २०१९
परिणाम-५ जून, २०१९

Home / Education News / NEET: अब वर्ष में एक ही बार होगी नीट परीक्षा, ऑफलाइन होगा पेपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो