शिक्षा

गर्मी की छुट्टियों में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ें, विद्यार्थियों को मिलेंगे अंक

गर्मी की छुट्टियों में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने ले विद्यार्थियों को अंक मिलेंगे

Apr 30, 2018 / 09:48 am

Anil Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों से सरकार के ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ कार्यक्रम से जुडऩे का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने 43वीं ‘मन की बात’ में कहा कि परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। विद्यार्थी अब इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें छुट्टियों के दौरान क्या करना चाहिए।

 

NEET 2018 Exam में 9:30 बजे बाद नहीं होगी एंट्री, ये चीजें नहीं लाएं साथ


युवाओं के बीच swachh bharat summer internship कार्यक्रम प्रसिद्ध हो गए हैं। ऐसा कार्यक्रम अपने आप में एक अनुभव होता है। मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे तीन (खेल, मानव संसाधन विकास और जल मंत्रालय) मंत्रालयों द्वारा आयोजित सरकार के स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में शामिल हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए ‘एक अच्छा अवसरÓ हो सकता है जो समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। मोदी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ इंटन्र्स को सम्मानित किया जाएगा। यूजीसी की ओर से उन्हें क्रेडिट अंक दिए जाएंगे।


एेसी है मन की बात वाली ‘चांद बावड़ी’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप राजस्थान जाएं तो जोधपुर में चांद बावड़ी जरूर जाइएगा। यह भारत की सबसे बड़ी और खूबसूरत बावडि़यों में से एक है। यह उस धरती पर है, जहां पानी की किल्लत रहती है। जबकि हकीकत में शहर के लोगों ने चांद बावड़ी की हालत चिंताजनक बताई। बावड़ी गंदगी से अटी है। इसमें सीवरेज का पानी आ रहा है। सुध लेने वाला कोई नहीं है।


पैगंबर के उपदेशों का जिक्र
मोदी ने पैगंबर मोहम्मद साहब के उपदेशों का जिक्र किया और कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। रोजे का सामाजिक पहलू है कि जब इंसान भूखा होता है तो उसे दूसरों की भूख का अहसास होता है।


खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को सराहा
प्रधानमंत्री ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीयों को भी बधाई दी। कहा कि महिला एथलीटों ने ज्यादा पदक जीते। हमें गौरवान्वित किया।

Home / Education News / गर्मी की छुट्टियों में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ें, विद्यार्थियों को मिलेंगे अंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.