scriptपाक संसदीय बोर्ड ने कहा, भारत से दोस्ती के लिए आतंकियों पर करो कार्रवाई | Pak parliamentary panel says Pakistan should avoid encouraging terror in Kashmir | Patrika News
विदेश

पाक संसदीय बोर्ड ने कहा, भारत से दोस्ती के लिए आतंकियों पर करो कार्रवाई

पाकिस्तान संसदीय बोर्ड ने सरकार को कश्मीर में आतंकी संगठनों का समर्थन ना
करने और आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने की सलाह
दी है।

Feb 02, 2016 / 07:18 pm

balram singh

पाकिस्तान संसदीय बोर्ड ने सरकार को कश्मीर में आतंकी संगठनों का समर्थन ना करने और कश्मीर पर हमला करने वाले आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने की सलाह दी है।

अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी ने सोमवार को चार पेजों की रिपोर्ट देते हुए कहा कि आतंकी घटनाओं के कारण ही भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर असर पड़ रहा है।

गौरतलब है भारत लंबे समय से यह मांग कर रहा है कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर पैर जमाए हुए आतंकवाद का खात्मा करे।

इस रिपोर्ट को देने वाली कमेटी की अगुवाई पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अवैस अहमद लेघारी ने की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार ‘हिंसक संगठनों’ पर लगाम लगाए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि में सुधार हो।

कमेटी ने यह भी कहा है कि पाक के एक्शन न लेने से इंटरनेशनल कम्युनिटी में देश का भरोसा कम हो रहा है। यही नहीं कमेटी के चीफ ने माना है कि उनका देश कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ गंभीर नहीं है।

Home / world / पाक संसदीय बोर्ड ने कहा, भारत से दोस्ती के लिए आतंकियों पर करो कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो