scriptIT Jobs के लिए गूगल ने लॉन्च किया Professional certificate course | Professional certificate course for it jobs and sarkari naukri | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

IT Jobs के लिए गूगल ने लॉन्च किया Professional certificate course

Professional certificate course : गूगल और अमरीका स्थित ऑनलाइन शिक्षा कंपनी ‘कॉरसेरा’ ने हाल ही google it support Professional

Jan 19, 2018 / 10:28 am

Deovrat Singh

Professional certificate course

Professional certificate course

Professional certificate course : गूगल और अमरीका स्थित ऑनलाइन शिक्षा कंपनी ‘कॉरसेरा’ ने हाल ही google it support Professional certificate program लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत समेत दुनियाभर की अन्य आईटी सपोर्ट कंपनियों में जॉब पाने के लिए एंट्री मिलने का मौका आसान करना है। कॉरसेरा उन कंपनियों को ऐसे अच्छे आईटी प्रोफेशनल्स को हायर करने में मदद करेगी जिनको इनकी जरूरत है। इसके लिए वे उनसे जुड़ी जानकारी को साझा करेगी।
Professional certificate course time period
यह प्रोग्राम 8-12 महीनों का होगा जिसमें छह कोर्सेज शामिल हैं। इसे स्टूडेंट्स पार्ट टाइम में भी पूरा कर सकते हैं। एक बार इस प्रोग्राम के पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स बड़ी आईटी कंपनियों के अधिकारी से खुद की जानकारी को साझा कर सकते हैं। इसमें बैंक ऑफ अमरीका, वॉल्मार्ट, स्प्रिंट, जीई डिजिटल, पीएनसी बैंक, इंफोसिस , टेक सिस्टम्स, यूपीएमसी और गूगल जैसी कंपनियां शामिल हैं। Professional certificate program के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जनवरी, 2018 से शुरू हो चुके हैं और इसमें सभी कोर्सेज 23 जनवरी तक लॉन्च हो सकते हैं।
IICD से करें craft and designing
भारतीय शिल्प संस्थान (IICD), जयपुर craft and designing में गे्रजुएशन (चार वर्षीय bachelor of design ) व पोस्ट ग्रेजुएशन (दो वर्षीय master of design) करने का मौका दे रहा है। इसके लिए इसने वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भारतीय छात्रों को 1500 रुपए और विदेशी छात्रों को 3000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
craft and designing course आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 अप्रेल, 2018
योग्यता : बैचलर्स के लिए 12वीं कक्षा पास या इसमें अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मास्टर्स डिग्री के लिए किसी भी विषय से स्नातक डिग्री प्र्राप्त, ग्रेजुएशन डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत और जिनकी रुचि क्राफ्ट, फैशन और डिजाइन में हो, वे आवेदन करने योग्य हैं।
प्रवेश : परीक्षा जनरल अवेयरनेस और क्रिएटिविटी व पर्सेप्शन टैस्ट पर आधारित होगी। इनमें बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा। प्रवेश परीक्षा 15 अप्रेल, 2018 को आयोजित होगी।
अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : https://www.iicd.ac.in/admission-2018-19/

Home / Education News / Career Courses / IT Jobs के लिए गूगल ने लॉन्च किया Professional certificate course

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो