scriptफुटपाथ के दुकानदार अब बैठेगे चौपाटी के पीछे | Chowpatty pavement shopper now behind Batege | Patrika News
बड़वानी

फुटपाथ के दुकानदार अब बैठेगे चौपाटी के पीछे

शहर के मुख्य
मार्ग के फुटपाथ पर बैठकर रेडिमेट कपड़े का व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार
अब चाट-चौपाटी के पीछे स्थिति तिकोने मैदान पर

बड़वानीAug 21, 2015 / 01:03 am

कमल राजपूत

Badwani news

Badwani news

बड़वानी। शहर के मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर बैठकर रेडिमेट कपड़े का व्यवसाय करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार अब चाट-चौपाटी के पीछे स्थिति तिकोने मैदान पर बैठकर अपना व्यवसाय करेंगे। लेकिन इस स्थान पर बैठकर अपना व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को हर-हाल में अपनी दुकान शाम 5 बजे के पूर्व बंद करना होगी। इससे चाट का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को कोई परेशानी न होने पाए। सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने गुरूवार को फेरी कपड़ा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के साथ चाट चौपाटी का निरीक्षण कर निर्धारित इस जगह पर चूने की लाइन डलाकर अस्थाई दुकान लगाने वालों को निर्देशित किया कि लाइन के पीछे ही बैठकर वे अपना व्यवसाय करेंगे।

शाम को 5 बजे के पूर्व दुकान बंद कर वापस अपने साथ सभी समान ले जाएंगे। अगर इस स्थान पर कोई स्थाई व्यवस्था की गई तो उसे अतिक्रमण मानकर जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही संबंधित दुकानदार को आगे से इस स्थान पर बैठकर व्यवसाय भी नहीं करने दिया जाएगा। वहीं सीएमओ ने मौके पर ही उपस्थित दुकानदारों को ये भी हिदायत दी कि दुकान से निकलने वाली पन्नियों-कागजों को वे कचरा-पेटी में ही डालेंगे। अगर निरीक्षण के दौरान कभी भी पन्नियां या कागज इधर-उधर पड़ा पाया गया, तो सामूहिक रूप से सभी दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो