scriptRGPV से मेडिकल बायोटेक्नो. में करें पीजी सर्टिफिकेट | RGPV: Apply for PG certificate in medical biotechnology | Patrika News

RGPV से मेडिकल बायोटेक्नो. में करें पीजी सर्टिफिकेट

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2019 04:23:13 pm

RGPV: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), भोपाल (मध्यप्रदेश) ने मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

RGPV, education news in hindi, education, career course, career tips in hindi, admission, exam

RGPV, education news in hindi, education, career course, career tips in hindi, admission, exam

RGPV: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), भोपाल (मध्यप्रदेश) ने हाल ही मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस एक वर्षीय प्रोग्राम के लिए कुल 10 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

योग्यता : AICTE/ UGC या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त योग्यता हासिल की हो। स्टूडेंट ने न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंकों या समकक्ष से लाइफ साइंस की किसी भी ब्रांच या बीफार्मा/ बीई/ बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी / बायोमेडिकल इंजीनियरिंग/ एमबीबीएस/ बीवीएससी आदि डिग्री प्राप्त कर रखी हो।

चयन प्रक्रिया : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के रिकॉर्ड के अलावा इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को एडमिशन दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां देखें : rgpv .ac.in/”>https://www.rgpv.ac.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो