scriptRTE: 31 हजार निजी स्कूलों के लिए मिले 18.91 लाख आवेदन | RTE admission, 18.91 lakh application found for 31000 private school | Patrika News
शिक्षा

RTE: 31 हजार निजी स्कूलों के लिए मिले 18.91 लाख आवेदन

वेब पोर्टल एवं ऐप के माध्यम से लिए आवेदनों के बाद अब लॉटरी के माध्यम से उपलब्ध सीटों पर प्रवेश देने की कार्रवाई की जाएगी।

जयपुरMar 25, 2019 / 06:10 pm

सुनील शर्मा

RTE,Education,Board,Rajasthan board,education news in hindi,school

School

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत शिक्षा सत्र 2019-20 में निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रदेश के 31 हजार स्कूलों में 19 लाख बच्चों ने नि:शुल्क शिक्षा के लिए आवेदन किए हैं।

पिछले साल से 10 फीसदी बढ़े
वेब पोर्टल एवं ऐप के माध्यम से लिए आवेदनों के बाद अब लॉटरी के माध्यम से उपलब्ध सीटों पर प्रवेश देने की कार्रवाई की जाएगी। आरटीइ के तहत इस साल पिछले साल के मुकाबले आवेदनों में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों में से 18 लाख 91 हजार 867 को पात्र माना हैं। जबकि 182 विद्यार्थी अपात्र माने गए है।

इस साल आरटीइ के तहत प्रवेश के लिए 31 हजार 101 विद्यालयों में आवेदन किए गए है। इनमें प्रारंभिक शिक्षा के 19 हजार 662 व माध्यमिक शिक्षा के 11 हजार 439 विद्यालय हैं। हालांकि आरटीइ के तहत प्रवेश के लिए प्रारम्भिक व माध्यमिक के 33 हजार 951 विद्यालय पात्र घोषित किए गए थे। शेष 2850 में प्रवेश के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

अंतिम तिथि बढ़ाने पर मिले और आवेदन
सरकार ने 14 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी थी। बाद में 14 मार्च को इसे बढ़ाकर 23 मार्च कर दिया। ऐसे में अतिरिक्त मिले 9 दिन में साढ़े लाख विद्यार्थियों ने और आवेदन कर दिए।

लॉटरी 27 को निकलेगी
27 मार्च को आरटीइ प्रवेश के विद्यार्थियों की लॉटरी निकलेगी। जिसमें विद्यार्थियों के वरीयतानुसार स्कूलें आवंटित की जाएगी। इसके बाद 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।
– डॉ. मूलचंद बोहरा, उपनिदेशक, आरटीई, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर

Home / Education News / RTE: 31 हजार निजी स्कूलों के लिए मिले 18.91 लाख आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो