scriptRyan School ने मुकदमा हरियाणा से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की | Ryan School files petition in SC to transfer case out of Haryana | Patrika News
शिक्षा

Ryan School ने मुकदमा हरियाणा से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की

रेयान स्कूल के उत्तरी क्षेत्र के प्रशासन से जुड़े फ्रांसिस थॉमस ने मामले को हरियाणा की अदालत से दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की है।

Sep 13, 2017 / 06:38 pm

जमील खान

Supreme Court

Supreme Court

नई दिल्ली/मुंबई। सुप्रीम कोर्ट रेयान इंटरनेशनल स्कूल की गुरुग्राम शाखा में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की हत्या से जुड़े मामले की हरियाणा से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की याचिका पर 18 सितंबर को सुनवाई करेगा। रेयान स्कूल के उत्तरी क्षेत्र के प्रशासन से जुड़े फ्रांसिस थॉमस ने मामले को हरियाणा की अदालत से दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई सोमवार को होगी। वरिष्ठ वकील के.टी.एस. तुलसी ने मामले को हरियाणा के सोहना की अदालत से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की।
तुलसी ने पीठ से कहा कि सोहना बार एसोएिशन ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि कोई भी वकील प्रद्युम्न ठाकुर की नृशंस हत्या के आरोपी की पैरवी नहीं करेगा। ज्ञात हो कि गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में में 8 सितंबर को प्रद्युम्न का शव मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट से कहा गया कि दिल्ली से आए बचाव पक्ष के वकीलों को भी सोहना अदालत में विरोध का सामना करना पड़ा।
मृतक के पिता ने ट्रस्टियों की जमानत याचिका रद्द करने की अर्जी दी
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पिछले सप्ताह हुई एक सात वर्षीय छात्र की हत्या मामले में मृतक के पिता ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय में एक अर्जी दाखिल कर स्कूल के ट्रस्टियों द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने की मांग की है।
मृतक बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने अपने वकीलों सुशील के. टेकरीवाल और ममता टेकरीवाल के माध्यम से स्कूल के तीन ट्रस्टियों – अगस्तीन एफ. पिंटो, ग्रेस पिंटो और रेयान पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने की मांग करते हुए यह अर्जी दाखिल की।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल की शाखाओं के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार सेंट जेवियर्स एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टियों की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है। पिंटो परिवार ने सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट ने मंगलवार को मामले पर सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के भोंडसी में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न का शव मिला था। उसका गला रेता गया था और उसके शव के पास चाकू पाया गया था। मामले के बाद देशभर के निजी स्कूलों बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है।

Home / Education News / Ryan School ने मुकदमा हरियाणा से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो