scriptRTE के तहत पढ़ रहे बच्चों से स्कूल संचालक मांग रहे फीस, अब ये आया लेटेस्ट अपडेट | 5 Thousand RTE Student Facing Education Crisis School Operators Demanding Fees From RTE Student Parents | Patrika News
सीकर

RTE के तहत पढ़ रहे बच्चों से स्कूल संचालक मांग रहे फीस, अब ये आया लेटेस्ट अपडेट

इस बार आरटीई में प्रवेशित करीब 10 हजार से ज्यादा बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में होना सामने आया तो शिक्षा विभाग ने उसका सत्यापन करवाया। जिसमें करीब पांच हजार बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में मिला।

सीकरApr 28, 2024 / 09:41 am

Akshita Deora

Right To Education: आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढऩे वाले प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा बच्चों के सामने पढ़ाई का संकट गहरा गया है। ये वे बच्चे हैं जिनकी सरकारी स्कूलों में प्रवेश दर्शाने पर पहले तो पुर्नभरण राशि रोक ली गई थी। पर बाद में सत्यापन करवाए जाने पर इनका प्रवेश तो निजी स्कूलों में ही मिला, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक भी उनकी राशि जारी नहीं की है। ऐसे में स्कूल संचालकों ने उन बच्चों के अभिभावकों से फीस मांगना शुरू कर दिया है। जिससे उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

ये है मामला

आरटीई के तहत निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर व अक्षम बच्चों का निशुल्क प्रवेश होता है। प्रवेश के बदले राज्य सरकार निजी स्कूलों को प्रति बच्चे के हिसाब से पुनर्भरण राशि जारी करती है। इस बार आरटीई में प्रवेशित करीब 10 हजार से ज्यादा बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में होना सामने आया तो शिक्षा विभाग ने उसका सत्यापन करवाया। जिसमें करीब पांच हजार बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में मिला। जिनकी रिपोर्ट भी जिला शिक्षा विभागों ने दिसंबर और जनवरी महीने में ही शिक्षा निदेशालय भेज दी। पर अब तक उनकी पुनर्भरण राशि जारी नहीं होने से उनकी निशुल्क पढ़ाई पर संकट गहरा गया है।

इन वजहों से हुई थी प्रवेश में गड़बड़ी

  1. नामांकन बढ़ाने के फेर में सरकारी स्कूलों द्वारा आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों का प्रवेश करना।
  2. पोषाहार और अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अभिभावकों द्वारा आरटीई में पढ़ रहे बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूल में कराना।
  3. पुनर्भरण राशि के फेर में निजी स्कूलों द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रवेश देना।

जिले में 331 बच्चों की रुकी थी राशि

सरकारी स्कूलों में प्रवेश मिलने पर इस साल सीकर जिले में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 331 बच्चों की पुनर्भरण राशि रोकी गई थी। इनमें से सत्यापन के बाद 210 बच्चों का तो सरकारी व अन्य जगहों पर प्रवेश मिला, लेकिन 121 बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में ही मिला। जिनकी भी पुनर्भरण राशि मिली है।
यह भी पढ़ें : RTE Admission 2024-25: फ्री एडमिशन के लिए संशोधित टाइम फ्रेम जारी, इस तारीख को निकलेगी लॉटरी

इसलिए भी बढ़ी गफलत

बच्चों की पुनर्भरण राशि की गफलत इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि शिक्षा विभाग ने सत्यापन के बाद किस बच्चे की रिपोर्ट सकारात्मक या नकारात्मक भेजी है इसकी जानकारी स्कूलों व अभिभावकों दोनों को नहीं है। इसलिए भी स्कूल संचालकों व अभिभावकों में इन बच्चों की फीस को लेकर असमंजस बना हुआ है।

इनका कहना है:-

विभाग ने सत्यापन के बाद बच्चों की रिपोर्ट निदेशालय भेज दी है। जिनकी रिपोर्ट सकारात्मक है उनकी पुनर्भरण राशि निश्चित रूप से मिलेगी। बच्चों के अभिभावकों को इसमें चिंतित नहीं होना चाहिए।
घीसाराम भूरिया, एडीईओ (जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग, सीकर)

Home / Sikar / RTE के तहत पढ़ रहे बच्चों से स्कूल संचालक मांग रहे फीस, अब ये आया लेटेस्ट अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो