scriptअब 5 मर्इ को जारी होगा SSC CGL 2018 का नोटिफिकेशन | SSC CGL 2018 notification on May 5 | Patrika News
शिक्षा

अब 5 मर्इ को जारी होगा SSC CGL 2018 का नोटिफिकेशन

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2018 परीक्षा की नोटिफिकेशन की तारीख बदल दी है।

Apr 21, 2018 / 05:05 pm

कमल राजपूत

SSC CGL 2018 notification
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2018 परीक्षा की नोटिफिकेशन की तारीख बदल दी है। पहले CGL 2018 के लिए नोटिफिकेशन 21 अप्रैल को जारी किया जाना था लेकिन अब इसकी नर्इ तारीख का एेलान हो गया है। CGL 2018 का नोटिफिकेशन अब अगले माह 5 मई को जारी किया जाएगा। CGL 2018 के तहत इस बार 4००० पदों के लिए वेकेंसी निकाली गर्इ है। नोटिफिकेशन की सूचना एसएससी की आधिकािरिक वेबसाइट पर भी डाल दी गर्इ है।
SSC CGL परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता: CGL में बैठने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं वो भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा: SSC ने इस साल आयु सीमा में बदलाव कर दिया है। अब 27 साल की बजाए 30 साल स्टूडेंट भी इस एग्जाम में भाग ले सकता है। साथ ही इस परीक्षा में बैठने की न्यूनतम उम्र 20 साल रखी गर्इ है।
वेतनः पोस्ट के हिसाब से ग्रेड को 5 हिस्सों में बांटा गया है। अलग-अलग पोस्ट का वेतनमान अलग रखा गया है। सैलेरी से संबंधित पूरी जानकारी आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर पता कर सकते हैं।
इसके अलावा असम राइफल्स परीक्षा-2017 राइफलमैन (जीडी) और सीएपीएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी) की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा 9 जून को होगी। सूचना के मुताबिक, एसएससी सीजीएल टायर-1 की परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई, 2018 और 20 अगस्त, 2018 के बीच होगा किया जाएगा। वहीं SSC CGL टायर-2 परीक्षा का आयोजन 27 और 30 नवंबर, 2018 के बीच होगा। टायर-3 परीक्षा के शेड्यूल को अभी अपडेट नहीं हो पाया है।
उधर दूसरी आेर सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण द्वारा दाखिल की गर्इ याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एसएससी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले के ड्राफ्ट को सौंपे और केंद्र सरकार इस मामले में 6 सप्ताह के अंदर मामले में उठाए गए मुद्दों पर आदेश जारी करे।

Home / Education News / अब 5 मर्इ को जारी होगा SSC CGL 2018 का नोटिफिकेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो