scriptइन विदेशी यूनिवर्सिटीज के ऑनलाइन कोर्सेज बदल देंगे आपकी लाइफ | Top american univerities to do online courses in hindi | Patrika News
शिक्षा

इन विदेशी यूनिवर्सिटीज के ऑनलाइन कोर्सेज बदल देंगे आपकी लाइफ

बीते एक दशक में ऑनलाइन बिजनेस की बाढ़ आने के बाद अमरीका सहित कई देशों में प्रोडेक्ट पेटेंट के लॉ व अन्य कानूनों पर बहस छिड़ी हुई है। देश में ऐसे कोर्सेज अपनाने से नए एन्टप्रेन्योर्स को खासी सुविधा हो सकती है।

जयपुरFeb 22, 2019 / 06:55 pm

सुनील शर्मा

jobs,artificial intelligence,Education,admission,career courses,education news in hindi,admission Alert,Management course,Harward University,top universities,top colleges,online courses,

education news in hindi, education, career courses, admission, admission alert, jobs, artificial intelligence, harward university, top universities, top colleges, online courses, management course

अमरीकन यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फ्री ऑनलाइन कोर्सेज कराने में टॉप पर है। इस रिसर्च यूनिवर्सिटी ने एंटरप्रेन्योर को ध्यान में रखकर कई तरह के कोर्सेज क्रिएट किए हैं, जिसमें एक है इन्वेंशन एंड पेटेंट्स। इस कोर्स में वर्ल्डवाइड पेटेंट सिस्टम की जानकारी देने के साथ इसकी हिस्ट्री और अधिकारों के बारे में बताया जाता है। ग्लोबल डिमांड की वजह से इसकी लैंग्वेज काफी सरल और आसानी से कम्यूनिकेट होने वाली रखी गई है। यह कोर्स वैश्विक स्तर पर खासा सराहा भी गया है। बीते एक दशक में ऑनलाइन बिजनेस की बाढ़ आने के बाद अमरीका सहित कई देशों में प्रोडेक्ट पेटेंट के लॉ व अन्य कानूनों पर बहस छिड़ी हुई है। देश में ऐसे कोर्सेज अपनाने से नए एन्टप्रेन्योर्स को खासी सुविधा हो सकती है।

स्मॉल बिजनेस के लिए फाइनेंस ऑप्शन
यूएस स्मॉल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का यह ऑनलाइन कोर्स अमरीका के साथ यूरोपियन स्टूडेंट्स के बीच खासा पॉपुलर है क्योंकि एक एंटरप्रेन्योर के फाइनेंस सबसे बड़ा चैलेंज होता है। कई बार प्रोपर जानकारी नहीं होने पर बिजनेस को संभल नहीं पाते और खासा नुकसान हो जाता है। इस कोर्स में लोन, ग्रांट, वेंचर कैपिटल, एंजल इंवेस्टर, क्राउडफंडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इन्वेस्टर एक बिजनेस आइडिया में क्या-क्या देखता है और आपका प्रजेंटेशन कैसा होना चाहिए। ऐसी बहुत सी टैक्टिक्स का इसमें समावेश किया गया है। इंडियन एंटरप्रेन्योर के लिए यह कोर्स खासा फायदेमंद रहेगा।

फाइनेंशियल मार्केट को जानना
नॉलेज शेयरिंग, रिसर्च और इंस्पायरिंग इनोवेशन के लिए अमरीका की येल यूनिवर्सिटी भी फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में पीछे नहीं है। इस यूनिवर्सिटी का फाइनेंशियल मार्केट को रीड करने का कोर्स एंटरप्रेन्योर को आकर्षित कर रहा है। इस कोर्स में फाइनेंशियल मार्केट का फ्यूचर, रिस्क मैनेजमेंट, फाइनेंशियल सिक्यूरिटी की जानकारी, इंश्योरेंस सेक्टर, बैंकिंग इंडस्ट्री का बिहेवियर आदि को शामिल किया गया है। ऐसे कोर्सेज किसी भी एंटरप्रेन्योर्स के लिए रीढ़ साबित हो सकते हैं। बैंकिंग और फाइनेंस के सर्विस सेक्टर से संबंध रखने वाले एंटरप्रेन्योर को इस कोर्स के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

एंटरप्रेन्योरशिप और इमर्जिंग इकॉनोमी
हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का यह कोर्स टॉप ट्रेंडिंग कोर्स है। बिजनेस और मैनेजमेंट से संबंधित इस फ्री ऑनलाइन कोर्स में एंटरप्रेन्योर को सोशल प्रोब्लम्स से डील करने से लेकर स्मॉर्ट एंटरप्रेन्योरियल एफर्ट के बारे में सिखाना शामिल है। सेक्टर और फील्ड स्टडी के लिए क्या करना चाहिए और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए किन बेहतर स्किल्स की जरुरत होती है, यह इस कोर्स के हॉट पॉइंट है। भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था के लिए ऐसे नवाचारों से भरे हुए कोर्स बेहद आकर्षक माने जा सकते हैं।

डेटा साइंस प्रोडेक्टिविटी टूल
बिजनेस को डिजिटली मैनेज करना और उसे सिक्योर रखना इस वक्त एंटरप्रेन्योर के लिए बड़ा चैलेंज है। एंटरप्रेन्योर की इसी परेशानी का हल है हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का कोर्स डेटा साइंस व प्रोडक्टिविटी टूल। इसमें मुख्य रुप से लाइनेक्स का इस्तेमाल करते हुए कम्प्यूटर पर अपने फाइलों को मैनेज करना, सिस्टम को ऑर्गनाइज रखना आदि की जानकारी दी जाती है। इसके अतिरिक्त कई अन्य टेक्नीकल जानकारी से भी लाभान्वित किया जाता है। इनका उपयोग ज्यादातर बिजनेस में होना आम बात है। डिजिटल वर्ल्ड में ऐसे कोर्स एंटरप्रेन्योर के लिए बेहद आवश्यक भी माने गए हैं।

एंटरप्रेन्योरशिप और वेंचर कैपिटल
वेंचर कैपिटलिस्ट का रोल स्टार्टअप में महत्वपूर्ण हो गया है लेकिन वेंचर कैपिटल को मैनेज करना भी यंग एंटरप्रेन्योर के लिए चुनौती है। इसमें कई बार बड़े बिजनेसमैन भी गलत कर बैठते हैं। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एंटरप्रेन्योरशिप: दि लेंस ऑफ वेंचर कैपिटल कोर्स में वेंचर कैपिटल को मैनेज करना व फंडिंग को किस प्रकार नेविगेट किया जाए इसकी जानकारी दी जाती है। बिजनेस में इसकी समझ होना हर एंटरप्रेन्योर के बेहद जरूरी माना गया है। इस फ्री ऑनलाइन कोर्स में वीडियो सैशन के जरिए वैंचर कैपिटलिस्ट और ऐसे एंटरप्रेन्योर के एक्सपीरियंस बताए जाते हैं, जो कि ऐसी समस्याओं से डेली रुबरू होते है। इससे आप बिजनेस में विस्तार पा सकते हैं। इसके बारे में पूर्ण जानकारी के लिए ऐसे कोर्सेज की ओर जरूर देखना चाहिए।

Home / Education News / इन विदेशी यूनिवर्सिटीज के ऑनलाइन कोर्सेज बदल देंगे आपकी लाइफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो