scriptUGC NET JUNE-2020: ऐसे करें घर पर तैयारी | UGC NET JUNE-2020: how to do preparetion at home | Patrika News
शिक्षा

UGC NET JUNE-2020: ऐसे करें घर पर तैयारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET JUNE 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 16 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 16 अप्रेल, 2020 तक जारी रहेगी। इस तिथि में बाद में परिवर्तन हो सकता है।

जयपुरApr 05, 2020 / 12:57 pm

सुनील शर्मा

UGC, UGC NET, UGC NET Exam, UGC NET admit card, UGC NET Result, UGC, NET JRF, JRF, education news in hindi, education

UGC, UGC NET, UGC NET Exam, UGC NET admit card, UGC NET Result, UGC, NET JRF, JRF, education news in hindi, education

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET JUNE 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 16 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 16 अप्रेल, 2020 तक जारी रहेगी। इस तिथि में बाद में परिवर्तन हो सकता है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए। यह परीक्षा जून व दिसंबर में होती है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक आवेदक ugcnet.nta.nic.in पर क्लिक करें। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं। आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें। अब सिस्टम जेनरेटेड एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लें। फिर रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगइन करके यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरें। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार अपना फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। आखिर में सफल आवेदन की एक कॉपी सुरक्षित रख लें।

ये होगा एग्जाम पैटर्न
पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा, जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता है। यानी अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि नेट परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 बजे और दूसरी शिफ्ट 2.30 से 5.30 बजे तक रहेगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर के साथ हाइस्कोरिंग भी होती है। इसमें बेहतर तैयारी एवं स्पष्ट रणनीति से ही सफलता हासिल हो सकती है।

सामान्य के लिए 1000, आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए शुल्क
सामान्य व अन्य अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए 500, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर और महिला उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहींं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी पास होना जरूरी है।

Home / Education News / UGC NET JUNE-2020: ऐसे करें घर पर तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो