scriptउम्मीद- 2021 – शिक्षा का बदलता परिदृश्य कितना सही कितना गलत ? | UMMEED-2021: Changing scenario of education? | Patrika News

उम्मीद- 2021 – शिक्षा का बदलता परिदृश्य कितना सही कितना गलत ?

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2020 08:33:51 pm

नई शिक्षा नीति और कोरोना काल में शिक्षा में हुए बदलाव को लेकर हमने लोगों से बात करके एक सर्वे किया जिसमें कुछ बातें निकल कर सामने आईं।

उम्मीद- 2021 - शिक्षा का बदलता परिदृश्य कितना सही कितना गलत ?

उम्मीद- 2021 – शिक्षा का बदलता परिदृश्य कितना सही कितना गलत ?

कोरोना महामारी के दौरान देश में शिक्षा व्यवस्था का परिदृश्य बदला गया है, लंबे समय तक स्कूल कॉलेज बंद रहे, स्टूडेंट्स घर से ऑन लाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अध्यापकों के पढ़ाने का तरीका भी बदला है। नई शिक्षा नीति और कोरोना काल में शिक्षा में हुए बदलाव को लेकर हमने लोगों से बात करके एक सर्वे किया जिसमें कुछ बातें निकल कर सामने आईं।

सवाल- क्या आप कोरोना काल के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई से संतुष्ट हैं?
हां- 22.4 प्रतिशत
नहीं – 77.6 प्रतिशत

सवाल- क्या आपको लगता है कि नई शिक्षा नीति से रोजगार और स्वावलम्बी बनने में मदद मिलेगी?
हां – 53.8 प्रतिशत
नहीं – 46.2 प्रतिशत

सवाल – कोरोना काल से शिक्षा लेते हुए क्या शिक्षण की तकनीक बदली जानी चाहिए ?
हां . 73.3 प्रतिशत
नहीं . 26.7 प्रतिशत

सवाल- क्या ऑनलाइन तरीके से छोटे बच्चों को पढ़ाया जाना उचित है?
हां – 4 प्रतिशत
नहीं – 96 प्रतिशत

सवाल – क्या इस पद्धति से बच्चे खेल के मैदान से दूर होकर इंटरनेट के आदी हो जाएंगे?
हां- 90.4 प्रतिशत
नहीं – 9.6 प्रतिशत

सवाल – इस सत्र में बच्चों को हुए नुकसान की भरपाई क्या अगले सत्र में हो पाएगी?
हां – 14.15 प्रतिशत
नहीं – 85.5 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो