scriptUPSC Recruitment 2021 : प्रिंसिपल के सैकड़ों पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई | Upsc principal recruitment 2021 notification released | Patrika News
शिक्षा

UPSC Recruitment 2021 : प्रिंसिपल के सैकड़ों पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

Upsc principal recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ने प्रिंसिपल के सैकड़ों खाली पड़े पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन की अंतिम तारीख 13 मई है।

Apr 25, 2021 / 06:25 pm

Dhirendra

upsc recruitment 2021
UPSC Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) ने सैकड़ों प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक यूपीएससी ( UPSC ) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तारीख 13 मई 2021 है। संघ लोक सेवा आयोग बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ upsc.gov.in/ upsconline.nic.in पर डिटेल में सूचना जारी करने वाला है। ताजा जानकारी के मुताबिक शिक्षा निदेशालय दिल्ली ( Directorate of education Delhi ) में कुल 363 प्रिंसिपल के पद खाली हैं। इस बारे में अधिक जानकारी योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
More Reat: GMCH Chandigarh Recruitment 2021 : कंसल्टेंट, एमओ और एसआर के पदों पर निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि . 13 मई 2021

UPSC Recruitment 2021
प्रिंसिपल के रिक्त पदों का विवरण

प्रिंसिपल के कुल रिक्त पद 363

पुरुष 208 पद

महिला 155 पद

More Read: OMC Recruitment 2021: डीजीएम और डीएम सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
SC- 57 (31 पुरुष और 26 महिला)

ST-26 (13 पुरुष और 13 महिला)

OBC-106 (65 पुरुष और 41 महिला)

EWS-34 (18 पुरुष और 16 महिला)

UR-140 (81 पुरुष और 59 महिला)
यह भी पढ़ें

ICMR NIMR Recruitment 2021: लैब टेक्नीशियन और जेआरएफ के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्ला

कैसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग के सैकड़ों खाली पड़े पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 13 मई 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार प्रिंसिपल के लिए जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयुसीमा, आवेदन कैसे करें आदि के बारे में डिटेल जानकारी के लिए यूपीएसी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in/ upsconline.nic.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं। प्रिंसिपल के सभी पद दिल्ली शिक्षा विभाग के तहत खाली पड़े हैं, जिन्हें बहुत जल्द भरा जाना है।

Home / Education News / UPSC Recruitment 2021 : प्रिंसिपल के सैकड़ों पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो