एयरफोर्स ने दागे गोल, नेगी की चौकड़ी
दौसा।मान फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार ...
दौसा
Updated: January 16, 2015 12:09:38 pm
दौसा।मान फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को एयरफोर्स व यंगब्वॉयज आकोला के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मैच में एयरफोर्स के खिलाडियों ने गोल की बरसात कर दी। यही कारण रहा कि एयरफोर्स ने इस टूर्नामेंट में अब तक बिना गोल खाए सर्वाधिक 6 गोल से जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब सोमवार को खेलने वाली टीमें भी रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगी।
दोपहर में एयरफोर्स के खिलाडियों ने आकोला पर शुरू से ही आक्रमण शुरू कर दिए। आकोला के कमजोर खेल के कारण मैच में 75 प्रतिशत समय से बॉल एयरफोर्स के खिलाडियोें के पास ही रही। पहले हाफ में एयरफोर्स के खिलाडियों ने एक के बाद एक चार गोल दागकर आकोला को बैकफुट पर धकेल दिया। इसमें एयरफोर्स के राजन नेगी ने दो गोल दागे। गत मैच में जम्मू कश्मीर के कई आक्रमणों को विफल करने वाला आकोला का गोल कीपर मुद्स्सर खान दूसरे हाफ में गोल कीपिंग छोड़कर मैदान में उतर गया, लेकिन वह भी एयरफोर्स के खिलाडियों से पार नहीं पास सका।
दूसरे हाफ में भी एयरफोर्स के नेगी ने लगातार दो गोल टीम को 6-0 से जीत दिला दी। नेगी को मैन ऑफ दा मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया।खिलाड़ी को मारा तो दिखाया रेड कार्ड : डलहौजी कोलकाता व रेलवे झारखण्ड के बीच खेले गए मैच में 1-1 से बराबरी होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे को गिराने से भी पीछे नहीं हट रहे थे। मैच के 80वें मिनट में कोलकाता के जोसफ ने रूके मैच में झारखण्ड के खिलाड़ी कोे धक्का मार दिया। इससे वह गिर गया। रैफरी ने जोसफ को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया।
चरम पर पहुंचा रोमांच
दोपहर में डलहौजी कोलकाता व रेलवे झारखण्ड के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों के खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते रोमांच चरम पर पहुंच गया। निर्घारित समय में 1-1 से बराबरी के बाद मुकाबला जब अतिरिक्त समय में पहुंचा तो दोनों टीमों के खिलाडियों के साथ मैदान पर मौजूद हजारों दर्शकों की सांसे अटक गई। दोनों टीमों के प्रशंसक अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए भगवान से दुआ मांगने लगे।
अतिरिक्त समय के 11वें मिनट में कोलकाता जर्सी नम्बर 11 अमित कुमार ने जैसे ही गोल दागा वैसे ही समर्थक खुशी से झूम उठे। पूरा मैदान दर्शकों की आवाज के गूंज उठा। पूरे मैच में कोलकाता की ओर से खेल रहे नाइजीरियन खिलाड़ी जर्सीनम्बर 9 जोसेफ, जर्सी नम्बर 10 सुलेमान व जर्सीनम्बर 3 रिचर्ड दर्शकों के आकष्ाüण का केन्द्र रहे। उन्होंने दर्शकों को निराश नहीं दिया और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इससे पहले दोनों ही टीमों ने रफ्तार, संघष्ाüव रोमांच से भरपूर खेल दिखाया।
दोेनों मैच के चर्चित खिलाड़ी
"चालाक"
एयरफोर्स की ओर से 11 नम्बर जर्सी में खेल रहे फराज का जुझारू व चतुराई भरा खेल भी दर्शकों को खूस रास आया। वह दूसरी टीम के खिलाडियो से बॉल को बचाकर साथी खिलाड़ी को बड़ी चतुराई के पास पास कर रहा था। इसी कारण दर्शक उसके पास बॉल आते ही चालाक-चालाक कहकर पुकारने लग जाते।
"कलुआ"
डलहौजी कोलकाता की ओर से 10 नम्बर की जर्सी में खेल रहे नाईजीरियन खिलाड़ी सुलेमान के हाव-भाव ने उसे दर्शकों में चर्चित कर दिया। उसने भी दर्शको को निराश नहीं किया और पहला गोल दागकर अभिवादन किया। उसके रंग व हाव-भाव के कारण उसके पास बॉल जाते ही दर्शक उसे कलुआ-कलुआ पुकारने लग जाते।
किक मारकर शुरू कराए मैच
पहले मैच में मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, विशिष्ट अतिथि भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष व अन्तरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जनार्दनसिंह गहलोत, विधायक शंकरलाल शर्मा, सवाईमाधोपुर फुटबॉल संघ अध्यक्ष लियाकत अली, एडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, एसडीओ संतोष गोयल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर मैच शुरू कराया।
क्लब अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, राकेश चौधरी, जब्बार अली ने अतिथियों का स्वागत किया। दूसरे मैच में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष निजामुद्दीन कुरैशी, जसपालसिंह, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता के.एल. मीणा रहे। क्लब की ओर से आशीष नागार, बृजभूषण कोठीवाला, प्रीतिपालसिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
