scriptUP Assembly Elections 2022 : जुमला नहीं, घोषणा पत्र है, आप की सरकार बनीं तो मुफ्त में बस यात्रा: संजय सिंह | Aam Aadmi Party AAP released UP Election 2022 manifesto | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Elections 2022 : जुमला नहीं, घोषणा पत्र है, आप की सरकार बनीं तो मुफ्त में बस यात्रा: संजय सिंह

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने 17 पन्नों का गारंटी पत्र जारी किया। गारंटी पत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली और पुराने घरेलू बिजली बिल माफ करने की बात कही गई है। इसके अलावा बजट 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च और प्राइवेट स्कूल से बेहतर सरकारी स्कूल बनाने का वादा है।

लखनऊJan 27, 2022 / 05:29 pm

Amit Tiwari

sanjay_singh.jpg
UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र कोई जुमला या दिखावा नहीं होता है, बल्कि वो एक गारंटी पत्र होता है। आप के घोषणा पत्र में दिल्ली की तर्ज पर यूपी की महिलाओं को फ्री बस यात्रा, 10 लाख युवाओं को नौकरी, बेरोजगारों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिजली के बिल माफ करने, किसानों को मुफ्त बिजली, गांव-गांव, शहर-शहर क्लीनिक, 24 घंटे में गन्ना व अनाज के मूल्य का भुगतान, हर महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी है। इसके अलावा बजट के चौथाई भाग शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने का वादा, जनलोकपाल, अधिवक्ताओं, यूपी के शहीद जवानों और पुलिसकर्मियों को लेकर भी कई बड़े वादे भी आप के घोषणा पत्र में शामिल हैं।
यूपी में लॉन्च करेंगे फरिश्ते योजना

लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने पार्टी का घोषणा पत्र कोई जुमला या दिखावा नही होता, वो गारंटी पत्र होता है। संजय सिंह ने एलान किया कि यूपी में फरिश्ते स्कीम को भी लॉन्च किया जायेगा। इसके अलावा यूपी में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाए जाएंगे और 10 लाख रुपये का निशुल्क बीमा भी सरकार बनने पर कराया जाएगा। संजय सिंह ने घोषणा की कि यूपी के पत्रकारों को भी 10 लाख रुपये तक की निशुल्क बीमा दिया जायेगा।
ये भी पढ़े: बसपा की संशोधित सूची जारी उम्मीदवार बदले गए

आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

1- 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों का बिजली का बिल फ्री होगा, पुराने बिल माफ किए जाएंगे।
2- 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, बेरोजगारों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे।

3- प्रदेश की हर महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा

4- बजट का 25% हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र पर खर्च किया जाएगा
5- गन्ना और अनाज भुगतान 24 घंटे में करने की घोषणा।

6- यूपी का कोई भी जवान या पुलिसकर्मी शहीद होगा, तो उसके आश्रित को 1 करोड़ की सम्माम राशि देने का वादा।
7- दिल्ली के तर्ज पर यूपी में भी महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा का वादा।

8- उत्तर प्रदेश में CCTV का जाल में बिछाने का किया एलान।

9- रेहड़ी-पटरी वाले को उचित स्थान देकर आई कार्ड जारी कर 10 लाख का बीमा जारी करने का वादा।
10 – प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाने और 10 लाख रुपये का बीमा कराने की घोषणा

11 – यूपी में हुए घोटाले की जांच के लिए जनलोकपाल कानून बनाने का वादा।
12 – उत्तर प्रदेश में एमएसपी पर गारंटी का कानून बनाने का एलान।

13 -आवारा पशुओं के लिये गांव और शहरों में गौशालाएं बनवाने का एलान।

14 -यूपी में दिल्ली के तर्ज पर राशन वितरण प्रणाली लागू करेंगे।
15 – शिक्षामित्रों को सरकारी नौकरी देकर नियमित करने का वादा, इसके अलावा बीटीसी अभ्यर्थियों को नौकरी देने का एलान।

16 – पुरानी पेंशन की बहाल करने का वादा।

17 -स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़ा एलान, आउटसोर्सिंग के नाम पर सबको नियमित करने की घोषणा।
18 –डॉ भीमराव अम्बेडकर अभियान के तहत यूपी के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने का किया एलान।

19 – उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने का वादा।

20 – दिल्ली की तर्ज पर ऑटो व ई-रिक्शा वालों को नियमित करा उन्हें आई कार्ड जारी करने का वादा।

Home / Elections / UP Assembly Elections 2022 : जुमला नहीं, घोषणा पत्र है, आप की सरकार बनीं तो मुफ्त में बस यात्रा: संजय सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो