scriptUP Assembly Election 2022: यूपी की इन 52 सीटों पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की नजर, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आकर फूंकेंगे जीत का बिगुल | JP Nadda will come to the city to win Kanpur Bundelkhand seats | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Election 2022: यूपी की इन 52 सीटों पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की नजर, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आकर फूंकेंगे जीत का बिगुल

कानपुर में होने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आयेंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए बिगुल फूंकेंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं।

कानपुरNov 15, 2021 / 11:23 am

Arvind Kumar Verma

UP Assembly Election 2022: यूपी की इन 52 सीटों पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की नजर, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आकर फूंकेंगे जीत का बिगुल

UP Assembly Election 2022: यूपी की इन 52 सीटों पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की नजर, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आकर फूंकेंगे जीत का बिगुल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता (BJP Senior Leaders) अब कानपुर-बुंदेलखंड (Kanpur-Bundelkhand) क्षेत्र की सीटों पर नजरें जमाए हैं। अमित शाह (Amit Shah) ने इस क्षेत्र से कम से कम 50 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाया है। अब 23 नवंबर को कानपुर में होने वाले भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आयेंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए बिगुल फूंकेंगे। उनके आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं।
यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: अमित शाह की पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक, कानपुर-बुंदेलखंड से 50 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य

कानपुर पहुंचकर जेपी नड्डा सबसे पहले नौबस्ता पुरानी मौरंग मंडी में पार्टी के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में बने कई नवनिर्मित कार्यालयों का भी ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे निराला नगर के रेलवे मैदान में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के बूथ पदाधिकारियों के सम्मेलन में शिरकत कर संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन में कानपुर-बुंदेलखंड के सभी 52 विधानसभा क्षेत्रों के 22 हजार 143 बूथ अध्यक्षों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह पहला कानपुर दौरा बताया जा रहा है। बूथ सम्मेलन और कार्यालय उद्घाटन को लेकर पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।

Home / Elections / UP Assembly Election 2022: यूपी की इन 52 सीटों पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं की नजर, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आकर फूंकेंगे जीत का बिगुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो