scriptUP Assembly elections 2022: यूपी के दिग्गज व बाहुबली नेता राजा भैया ने बाबा विश्वनाथ दरबार में टेका मत्था, लिया जीत का आशीर्वाद | Kunda MLA Bahubali Raja Bhaiya worshiped Shri Kashi Vishwanath temple | Patrika News
चुनाव

UP Assembly elections 2022: यूपी के दिग्गज व बाहुबली नेता राजा भैया ने बाबा विश्वनाथ दरबार में टेका मत्था, लिया जीत का आशीर्वाद

UP Assembly elections 2022 का दौर अब अपने सबाब पर है। ऐसे में नेता अब देवी-देवताओं के दरबा में मत्था टेक कर आशीर्वाद लेने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बाहुबली दिग्गज नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पहुंचे काशी और श्री काशी विश्वनाथ धाम जा कर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम देख कर बोले अलौकिक।

वाराणसीJan 28, 2022 / 03:34 pm

Ajay Chaturvedi

श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करते राजा भैया

श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन करते राजा भैया

वाराणसी. UP Assembly elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अपने सबाब पर है। नेता हर तरह से जीत की जुगत में लगे हैं। इसी कड़ी में वो मंदिरों में मत्था टेकने भी पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में कुंडा के नि‍र्दल विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी काशी आए और श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच कर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी किया और इसे अलौकिक बताया।
UP Assembly elections 2022 की तैयारी में जुटे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बाबा का दर्शन-पूजन तो किया पर मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया। बस श्री काशी विश्वनाथ धाम की प्रशंसा की और उसे अलौकिक करार दिया। मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकल कर भी वो मंदिर के दरवाजे पर भी शीष नवाने से नहीं चूके।

बता दें कि‍ राजा भैया ने अपनी पार्टी जनसत्‍ता दल लोकतांत्रि‍क बनाई है। 2022 वि‍धानसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में जुटी है। इसी कड़ी में उनकी पार्टी ने प्रयागराज की 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। यहां ये भी बता दें कि ये वही राजाभैया हैं जो कभी समाजवादी पार्टी के साथ थे लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बसपा से गठबंधन करने और राज्यसभा चुनाव के वक्त बसपा प्रत्याशी को वोट देने के मसले पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उसक बाद से सपा और अखिलेश यादव से इनकी दूरियां बन गईं जो अब तक कायम है।

Home / Elections / UP Assembly elections 2022: यूपी के दिग्गज व बाहुबली नेता राजा भैया ने बाबा विश्वनाथ दरबार में टेका मत्था, लिया जीत का आशीर्वाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो