Punjab Election Update: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज मतदान होने हैं। यहाँ 2.14 करोड़ वोटर 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे।
चंडीगढ़ पंजाब
Updated: February 20, 2022 05:26:04 pm
Punjab assembly elections 2022 live updates
पंजाब विधानसभा के लिए रविवार को कुल मतदान 68.03 % दर्ज किया गया। ये आंकड़ा 2017 के रिकॉर्ड मतदान (78.62 %) के मुकाबले करीब 9.59% कम रहा।
पंजाब में दोपहर 3 बजे तक 49.81% मतदान हो चुका है। राज्य के 13 जिलों में 35% से अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान 57.07% मलेरकोटला में हुआ है, जबकि मोहाली (साहिबाजादा अजीत सिंह नगर) में सबसे कम महज 42% मतदान ही हुआ है।
सोनू सूद ने आरोप लगाया है कि उन्हें मोगा के एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका गया। मोगा विधानसभा सीट से सोनू सूद की बहन मैदान में हैं। सोनू सूद ने कहा कि 'हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।'
बठिंडा की अमरपुरा बस्ती में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अकालियों के बीच टकराव देखने को मिला। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेसी वहां मतदाताओं को नोट बांट रहे थे। ऐसा करने से जब उन्होंने रोका तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला करते हुए गोलियां चला दीं। इस भिड़ंत में एक गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। अमरपुरा बस्ती में बूथ पर तैनात अकाली नेता अवतार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "कांग्रेस के 20-25 लोग यहां पर नोट बांटने के लिए आए थे। विरोध करने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से हथियार निकाल कर गोलियां चलाईं।" फिलहाल इस इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। अब तक करीब 34.10 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान फाजिल्का में 40% हुई है, इसके बाद मलेरकोटला में 39%, श्री मुक्तसर साहिब में 39% पटियाला में 38% और मानसा में 38% फीसदी वोटिंग हुई है। इसके आलवा अमृतसर में 30%, बरनाला में 37%, बठिंडा में 38%, फरीदकोट में 35%, फतेहगढ़ साहिब में 37%, , फिरोजपुर में 37%, गुरदासपुर में 35%, होशियारपुर में 34%, जालंधर में 29%, कपूरथला में 34%, लुधियाना में 29%, मोगा में 29%, मलेरकोटला में 39%, पठानकोट में 28%, रूपनगर में 37%, एसएएस नगर में 27%, संगरूर में 37%, शहीद भगत सिंह नगर में 34%, तरन तारन में 31% वोट डाले गए हैं।
पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे pic.twitter.com/Qnh9t32KZl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 20, 2022
आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा, "आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे।"
जीरकपुर के गांव छत में वोटिंग के दौरान कांग्रेसी और अकालियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया।
नवजोत सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने आम जनता से सावधानी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह का माफिया सिस्टम। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया। ऐसे में आज हमें सावधानी से मतदान करना है।'
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे SAD प्रधान सुखबीर बादल और सांसद बहू हरसिमरत कौर बादल ने लंबी में किया मतदान।
संगरूर जिले सुनाम विधानसभा हलका के लोंगोवाल के शहीद भाई मती दास सरकारी सीनयिर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नंबर- 58 पर EVM खराब हो गया है। जिस कारण मतदान रुक गया है। हलका सुनाम से अकाली दल (अ) के उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सिद्धू भी यहाँ मतदान अभी तक नहीं डाल पाए। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकी और तब तक मतदान के लिए लंबी कतार लग गई।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में मतदान किया। मतदान से पहले उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वो पंजाब के हित के लिए घर से निकलें और वोट करें।
पंजाब में मतदान जारी है। सुबह से लोग अपने घरों से निकल वोट करने के लिए बूथ केंद्र पर पहुँच रहे हैं। अब तक कुल 7.5 फीसद मतदान हुआ है।
EVM not working in the following areas:
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 20, 2022
Attari AC, Booth No. 197
Phagwara AC, Booth No. 119
Nihal Singh Wala AC, Booth No. 13@ECISVEEP For immediate action please
आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्विटर पर इस बात पर प्रकाश डाला है कि अटारी सीट के बूथ नंबर 197, फगवाड़ा सीट के बूथ नंबर 119 और निहाल सिंह वाला सीट के बूथ नंबर 13 पर ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली में वोट डाला है। वह संगरूर के धूरी से मैदान में हैं।
As Punjab is going to poll today, practice your constitutional right by casting your valuable vote for a progressive change. Also, urge your family and friends to step out and vote because every single vote counts!
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 20, 2022
पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपनी जीत के लिये गुरुद्वारे में मत्था टेका और फिर शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर जनता से वोट करने के लिए अपील की।
उन्होंने लिखा, "जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!"
पंजाब का एक स्वर्णिम व गौरवशाली इतिहास है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 20, 2022
मैं पंजाब के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को सुरक्षित रखने के साथ यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और गुरुओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंजाब व देश को एकजुट रखने वाली सरकार चुनने हेतु वोट अवश्य करें।
गृह मंत्री अमित शाह ने आज जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पंजाब का एक स्वर्णिम व गौरवशाली इतिहास है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है। मैं पंजाब के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश को सुरक्षित रखने के साथ यहाँ की सांस्कृतिक विरासत और गुरुओं की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंजाब व देश को एकजुट रखने वाली सरकार चुनने हेतु वोट अवश्य करें।"
The Punjab elections and the third phase of the UP elections are being held today. I call upon all those voting today to do so in large numbers, particularly the youth as well as first time voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी और पंजाब में होने वाले मतदान को लेकर जनता से वोट के अधिकार के इस्तेमाल की अपील की है। उन्होंने कहा, "पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।"
आज उत्तर प्रदेश और पंजाब में मतदान करने वाले मतदाताओं से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में निकल कर मतदान करें। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। आप अपने अधिकारों का अवश्य प्रयोग करें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 20, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट कर कहा, "आज उत्तर प्रदेश और पंजाब में मतदान करने वाले मतदाताओं से अनुरोध है कि वे बड़ी संख्या में निकल कर मतदान करें। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। आप अपने अधिकारों का अवश्य प्रयोग करें।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है। यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहा था, वो पूरा देश देख रहा था।'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं? पंजाब का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों। कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई। संत रविदास जी भी उत्तर प्रदेश के बनारस में जन्मे थे। कांग्रेस कहती है कि उत्तर प्रदेश के भइयों को घुसने नहीं देंगे। क्या संत रविदास जी को भी निकाल दोगे?'
Relationships do not improve by giving hugs to politicians, or by going to eat biryani without invitation. Their (BJP govt's) nationalism is based on the British's divide & rule policy. Constitutional institutions are being weakened: Former PM & Congress leader Manmohan Singh pic.twitter.com/qWNtpdnsMo
— ANI (@ANI) February 17, 2022
पंजाब चुनाव से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा, "कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण लोग आर्थिक तौर पर परेशान हैं, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से भी परेशान हैं। 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी गलती मानने और उसे सुधारने की बजाए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने पर लगी है।
उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है। हर नीति में स्वार्थ है, वहीं नीयत में नफरत और बंटवारा भरा है। ये सरकार अपने स्वार्थ के लिए लोगों को जाति-धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांट रही है, उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है। इस सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है, उतना ही खतरनाक है
पंजाब के सीएम चन्नी ने यूपी-बिहार को लेकर टिप्पणी की। इसपर केजरीवाल ने कहा कि 'यह बहुत ही शर्मनाक है। हम किसी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं, वह भी भैया हैं।'
बता दें कि सीएम चन्नी ने कहा था कि 'यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भइये आके इते राज नई करदे।' इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी वहाँ मौजूद थीं और हंस रही थीं।
पंजाब के बठिंडा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘भगवंत मान शराबी और अशिक्षित व्यक्ति हैं। तीन साल में तो उन्होंने 12वीं पास की है। ऐसे में हम पंजाब की कमान ऐसे किसी व्यक्ति को कैसे दे सकते हैं?’
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है। इसके लिए केजरीवाल पंजाब में प्रचार करने भी उतरे थे।
पंजाब विधानसभा चुनावों में रेत माफिया का मुद्दा काफी गंभीर हो चला है। अब अमरिंदर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 'मैंने इस संबंध में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने रेत को लेकर जो गड़बड़ा चल रही उसके बारे में पूछा था। मैंने 40 रेत माफियाओं की लिस्ट उन्हें सौंपी थी। मैंने कहा सबपर एक्शन लूं तप कंग्रेस में कोई नहीं बचेगा। सोनिया गांधी ने ये सुनकर चुफो गईम थी।'
मैं अभी धुरी में था।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2022
चन्नी साहिब, भगवंत धुरी से कम से कम 51,000 वोट से जीत रहे हैं।
और आप दोनों सीटों से हार रहे हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कार लिखा, "मैं अभी धुरी में था। चन्नी साहिब, भगवंत धुरी से कम से कम 51,000 वोट से जीत रहे हैं। और आप दोनों सीटों से हार रहे हैं।"
बता दें कि धुरी पंजाब की सबसे हॉट और वीआईपी सीट बन गई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
अश्विनी कुमार ने मंगलवार सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अश्विनी कुमार ने पार्टी छोड़ते हुए कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी के बाहर रहकर देश की बेहतर तरीके से सेवा कर सकता हूं इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।"
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें