scriptTamil Nadu Assembly Elections 2021: चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी वोट मांगते-मांगते कपड़ा धोने लगा, तो कई डोसा बना रहा | Tamil Nadu Assembly Elections 2021: AIADMK DMK Netas Cook, Wash Clot | Patrika News
चुनाव

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी वोट मांगते-मांगते कपड़ा धोने लगा, तो कई डोसा बना रहा

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता किस तरह के लुभावने वादे करते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। लेकिन कांटे की टक्कर में चुनाव जीतने की ललक उम्मीदवारों से कुछ भी करा दें। इसका एक उदाहरण तमिलनाडु में देखने को मिला है।

Mar 23, 2021 / 05:16 pm

PURUSHOTTAM REDDY

AIADMK  DMK Netas Cook, Wash Clothes

AIADMK DMK Netas Cook, Wash Clothes

चेन्नई.

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) में क्षेत्रीय पार्टियां एआईएडीएमके (AIADMK) और डीएमके (DMK) के बीच कांटे की टक्कर है। मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता किस तरह के लुभावने वादे करते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। लेकिन कांटे की टक्कर में चुनाव जीतने की ललक उम्मीदवारों से कुछ भी करा दें। इसका एक उदाहरण तमिलनाडु में देखने को मिला है।

चेन्नई (Chennai) में विरुगम्बाक्कम से डीएमके के उम्मीदवार प्रभाकर राजा चुनाव प्रचार के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक छोटे से डोसा बेचने वाले के यहां डोसा बनाया। उन्होंने ग्राहकों को अपने हाथ से डोसा बनाकर खिलाया और उनसे वोट मांगा।

वहीं तमिलनाडु के नागपट्टिनम में यहां चुनाव प्रचार के लिए निकले ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के उम्मीदवार तंग कथिरावन नल पर एक महिला को कपड़े धोते देख खुद को रोक नहीं पाए। इस मौके पर कथिरावन के साथ उनके समर्थक मौजूद थे। नेता जी सलीके से वहां कपड़े धोते रहे। इस दौरान समर्थकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

AIADMK उम्मीदवार सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्होंने एक जगह एक महिला को अपने घर के कपड़े और बर्तन धोते हुए देखा। फिर उस महिला से कपड़े लेकर वह खुद धोने लगे। कथिरावन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह लोगों को वाशिंग मशीन देंगे। उन्होंने महिला के घर के कुछ बर्तन भी साफ किए।


आस-पास के लोग मतदाताओं को रिझाने की कथिरावन की इस पहल से काफी प्रभावित हुए। कथिरावन ने कहा, ‘सत्ता में फिर वापसी करने के बाद हमारी अम्मा सरकार वाशिंग मशीन देगी। एक बार वाशिंग मशीन मिल जाने के बाद महिलाओं एवं गृहणियों को अपने हाथ से कपड़े नहीं धोने पड़ेंगे। सरकार इनका ख्याल रखेगी।’

Home / Elections / Tamil Nadu Assembly Elections 2021: चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी वोट मांगते-मांगते कपड़ा धोने लगा, तो कई डोसा बना रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो