scriptTamil Nadu Assembly Elections 2021: 15 दिनों में चेन्नई एयरपोर्ट पर खूब उड़े हैलीकॉप्टर व विशेष विमान | Tamil Nadu Assembly Elections 2021: Chennai airport movements rose | Patrika News
चुनाव

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: 15 दिनों में चेन्नई एयरपोर्ट पर खूब उड़े हैलीकॉप्टर व विशेष विमान

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: चेन्नई का अण्णा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वर्तमान समय में चुनावी मौसम के कारण हमेशा विमानों की आवाजाही लगी रहती है।
 
 
 

Mar 20, 2021 / 07:49 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: Chennai airport movements rose

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: Chennai airport movements rose

चेन्नई.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) की गहमागहमी तेज हो गई है। राष्ट्रीय राजनीतिक दल (Political Party) के साथ-साथ राज्य की बड़े दल चुनाव में भी अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने रणनीति भी तैयार कर ली है। चुनावी मौसम में चेन्नई के अण्णा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Chennai International airport) पर नेताओं व विशिष्टजनों की आवाजाही बढ़ी है जिस कारण एयरपोर्ट पर हैलीकॉप्टर (helicopters) और विशेष विमान (special flights) का आना-जाना और हवाईअड्डे पर उनको रखने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।

161 उड़ानों की आवाजाही हुई
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India- AAI) के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 15 दिनों में चेन्नई एयरपोर्ट पर 77 आगमन उड़ान ( arrival flights ) और 84 प्रस्थान उड़ान ( departure flights) के साथ 161 हेलीकॉप्टर और विशेष उड़ानों की आवाजाही हुई। अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में 228 यात्रियों ने विशेष उड़ानों से यात्रा की है। नेता तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर यात्रा कर रहे है।

इन जिलों के लिए उड़ाने बढ़ी
कोयम्बत्तूर, मदुरै और तिरुचि के लिए कुछ नेता हैलीकॉप्टर या फिर विशेष विमान से यात्रा कर रहे है। आने वाले दिनों में वे हेलीकॉप्टर से ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हालांकि कुछ नेता सामान्य विमानों में यात्रा कर रहे है जबकि समय की बचत के लिए नेता विशेष विमान से आना-जाना कर रहे है। चुानव प्रचार-प्रसार के समय सारणी के अनुसार वे कभी भी आ या जा सकते है लेकिन यह निश्चित रूप से नियमित उड़ानों से यात्रा करने की तुलना में अधिक महंगा है। विशेष विमान के लिए 1.5-3 लाख के बीच कहीं भी खर्च हो सकता है, यह एयरक्राफ्ट और सुविधाओं पर निर्भर करता है।

चार्टर्ड विमानों की आवाजाही बढ़ी
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमानों की आवाजाही बढ़ी है क्योंकि मिडिल ईस्ट से चार्टर्ड विमान चेन्नई एयरपोर्ट आ रहे थे। चुनाव के दौरान आमतौर पर वीवीआईपी का आवागमन बढ़ जाता है। इस दौरान एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानों के साथ-साथ विशेष विमान व हैलीकॉप्टरों का आवागमन भी लगा रहता है। वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के अलावा खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहती है।

Home / Elections / Tamil Nadu Assembly Elections 2021: 15 दिनों में चेन्नई एयरपोर्ट पर खूब उड़े हैलीकॉप्टर व विशेष विमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो