scriptUP Assembly Election 2022: “सपा के इत्र के मित्रों ने कन्नौज के उद्योग को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी” -सुरेश खन्ना | UP Assembly Election 2022 Suresh Khanna Attacks on Akhilesh Yadav | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Election 2022: “सपा के इत्र के मित्रों ने कन्नौज के उद्योग को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी” -सुरेश खन्ना

सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट का मखौल उड़ाया और कहा कि सपा अध्यक्ष के इत्र के जिन मित्रों ने पूरे इत्र उद्योग को गंदा कर दिया, वह अखिलेश मौजूदा सरकार से सवाल करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं।

Feb 12, 2022 / 09:29 pm

Vivek Srivastava

Suresh Khanna Attacks on Akhilesh Yadav

Suresh Khanna Attacks on Akhilesh Yadav

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की कन्नौज और इत्र के मामले में उनका कोई भी बयान हास्यास्पद की श्रेणी में आएगा। शनिवार को जारी एक बयान में सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट का मखौल उड़ाया और कहा कि सपा अध्यक्ष के इत्र के जिन मित्रों ने पूरे इत्र उद्योग को गंदा कर दिया, वह अखिलेश मौजूदा सरकार से सवाल करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश को तो योगी सरकार की इस बात की तारीफ करनी चाहिए कि बिना किसी भेदभाव के योगी सरकार ने कन्नौज में इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये। परफ्यूम पार्क काम चल रहा है और व्यापारियों की सुविधा के लिए भी पिछले पांच सालों में तमाम उपाय किये गए।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Elections 2022: होली तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, बोले योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक

मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव के इत्र के मित्रों ने अपनी काली करतूतों से कन्नौज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि अखिलेश पहले तो पहले तो अपने मित्रों से पैसों के लेनदेन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें और उसके बाद भी अगर उनमें कोई नैतिक बल बचे तब योगी सरकार पर कोई विपरीत टिप्पणी करें।

Home / Elections / UP Assembly Election 2022: “सपा के इत्र के मित्रों ने कन्नौज के उद्योग को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी” -सुरेश खन्ना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो