चुनाव

UP Assembly Elections 2022: चौथे चरण के मतदान में दिग्गजों ने डाले वोट, लखीमपुर खीरी में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

चौथे चरण में शाम पाँच बजे तक कुल 57.45% फीसदी मतदान हुआ है। ओवर ऑल सबसे ज्यादा मतदान वाला जिला लखीमपुर खीरी रहा जहाँ 62.45% फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम वोट वाला जिला उन्नाव रहा जहां मात्र 54.12 फीसदी ही वोट पड़े। छिटपुट झड़प को छोड़ दें तो नौ जिलों में मतदान के दौरान बड़ी हिंसा की कोई खबर नहीं मिली।

Feb 23, 2022 / 08:34 pm

Vivek Srivastava

UP Assembly Elections 2022: चौथे चरण का मतदान ख़त्म, शाम पाँच बजे तक 57.45 फीसदी हुआ मतदान

UP Assembly Elections 2022: उप्र में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। शाम पाँच बजे तक कुल 57.45% फीसदी मतदान हुआ है। ओवर ऑल सबसे ज्यादा मतदान वाला जिला लखीमपुर खीरी रहा जहाँ 62.45% फीसदी मतदान हुआ है। वहीं सबसे कम वोट वाला जिला उन्नाव रहा जहां मात्र 54.12 फीसदी ही वोट पड़े। छिटपुट झड़प को छोड़ दें तो नौ जिलों में मतदान के दौरान बड़ी हिंसा की कोई खबर नहीं मिली। शाम पाँच बजे मतदान खत्म होने पर कुल 624 उम्मीदवारों की क़िस्मत ईवीएम में क़ैद हो गयी।
दिग्गजों ने डाला वोट

लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बसपा सुप्रीम मायावती, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री मोहसिन रजा, लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी वोट डाले। रायबरेली में विधायक अदिति सिंह ने भी अपना वोट डाला।
यह भी पढ़ें

सतीश चंद्र मिश्रा का दावा, 10 मार्च को आएगा चौका देने वाला परिणाम

ईवीएम पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित

लखीमपुर खीरी में ईवीएम पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित हो गया। घटना कादीपुर सानी इलाके में हुई और हंगामे के बाद ईवीएम को बदले जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने आरोप लगाया कि साइकिल के चिन्ह पर फेवीक्विक डाला गया था।
यह भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का मतलब पेशेवर माफियाओं को संरक्षण देना- सीएम योगी

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में लगाई शिकायतों की झड़ी

मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने तीन चरण की तरह इस चरण में भी शिकायतों की झड़ी लगा दी। सभी नौ जिलों में ईवीएम में खराबी को लेकर लगातार ट्वीट किया है।

Home / Elections / UP Assembly Elections 2022: चौथे चरण के मतदान में दिग्गजों ने डाले वोट, लखीमपुर खीरी में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.