UP Election 2022: सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, मेरठ और बुलंदशहर में मतदान शुरू न कराने का लगाया आरोप
मेरठPublished: Feb 10, 2022 09:52:40 am
UP Election 2022: सपा ने ट्ववीट करके आरोप लगाया है कि मेरठ के किठौर और बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में कई जगह मतदान बाधित है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के मतदान के तहत पश्चिमी उप्र के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने मेरठ और बुलंदशहर जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान न शुरू करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। सपा का आरोप है कि बूथों पर मतदान शुरू नहीं हुआ है। जबकि मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए लाइन में खड़े हैं।