scriptWest Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में बोले PM मोदी- भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा | West Bengal Assembly Elections 2021: PM Narendra Modi in Jaynagar | Patrika News
चुनाव

West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में बोले PM मोदी- भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया

नई दिल्लीApr 01, 2021 / 03:57 pm

Mohit sharma

untitled.png

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है। कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी। लेकिन पहले चरण जिस तरह की दमदार शुरुआत भाजपा ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है। पीएम ने कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा। आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। हर तरफ भाजपा ही भाजपा है भाजपा की लहर है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। शोवा बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया। शोवा का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं है। धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- कूल कूल! दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल है। बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल। बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल।

Home / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल में बोले PM मोदी- भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो