नई दिल्लीPublished: May 11, 2022 01:50:34 pm
Bhavana Chaudhary
नई Nexon EV Max में 30 नए फीचर्स मिलते हैं, जिनमें लेदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, कंट्रोल नॉब, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, स्मार्ट वॉच इंटीग्रेशन और एक एयर प्यूरीफायर शामिल हैं।
Tata Nexon EV Max Launched : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मेाटर्स ने आज अपनी लोकप्रिय कार नेक्सॉन ईवी के लॉन्ग रेंज वर्जन से पर्दा उठा दिया है, Nexon EV Max को दो वेरिएंट्स- XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया जाएगा और इस कार में कंपनी 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर का प्रयोग किया है, जो कार को 6.5 घंटे में नियमित रूप से चार्ज करने में सक्षम होगा। ध्यान दें, कि नेक्सॉन की टॉप स्पीड अब इलेक्ट्रॉनिक रूप से 140 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। वहीं इस कार की रेंज सिंगल चार्ज में 437 किमी (ARAI) तय की गई है।