scriptरिटारयरमेंट के बाद जॉब की अवधि एक साल घटाई | One year after retirement, employees can do new job | Patrika News
एम्प्लॉई कॉर्नर

रिटारयरमेंट के बाद जॉब की अवधि एक साल घटाई

अब सरकारी अधिकारी अपने रिटायरमेंट के एक साल बाद ही नई नौकरी कर सकेंगे। पहले यह समयावधि दो साल की थी।

Dec 22, 2015 / 11:28 pm

कमल राजपूत

Employees news

Employees news

नई दिल्ली। भारत सरकार ने रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए एक नया नियम जारी किया है। जिसके तहत अब सरकारी अधिकारी अपने रिटायरमेंट के एक साल बाद ही नई नौकरी कर सकेंगे। पहले यह समयावधि दो साल की थी।

डीओपीटी ने हाल ही में एक नियम तैयार किया हैं जिसके तहत आईएएस, आईपीएस और अन्य अधिकारियों को किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए अपनी रिटायरमेंट के एक साल बाद ही अनुमति लेनी होगी। पहले यह अवधि 2 साल के लिए थी।

हालांकि, रिटायरमेंट के बाद किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में नौकरी शुरू करने के अपने सेवाकाल के दौरान एनजीओ के साथ लेनदेन में ईमानदारी समेत साफ सर्विस रिकॉर्ड के बारे में घोषणा करनी होगी।

Home / Employee Corner / रिटारयरमेंट के बाद जॉब की अवधि एक साल घटाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो