एम्प्लॉई कॉर्नर

राजे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर लिया बड़ा फैसला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Jul 19, 2018 / 02:50 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राज्य सरकार ने तीसरी संतान के बाद अब चौथी संतान होने पर सरकारी कर्मचारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के नियम को हटा दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में बुधवार को करीब चार माह बाद हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय किया गया।
सरकार ने वर्ष 2002 में तीसरी संतान की स्थिति में पदोन्नति पर रोक के साथ ही चौथी संतान होने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रावधान किया था।

दो साल पहले सरकार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के मामले में राहत दी थी और उसके बाद पदोन्नति के मामले में भी राहत दी, लेकिन अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रावधान में कोई बदलाव नहीं किया।
अब सरकार ने इस नियम को भी हटाने का निर्णय किया है। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पत्रकारों को जानकारी दी।

कैबिनेट में निवेश के 13 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। इससे प्रदेश में करीब 6 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से करीब 15 हजार से ज्यादा रोजगार सृजन की उम्मीद व्यक्त की गई है। किसानों को 31 अगस्त तक 5 हजार करोड़ के ऋण दिए जाएंगे।

Home / Employee Corner / राजे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर लिया बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.