scriptअमिताभ, शाहरुख सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड में दान दिए इतने करोड़ | Amitabh Bachchan and Shahrukh Khan and these stars donate for PM Fund | Patrika News
मनोरंजन

अमिताभ, शाहरुख सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड में दान दिए इतने करोड़

कोरोना वायरस से पीड़ितों लोेगोें के लिए अमिताभ, शाहरुख और सलमान सहित इन स्टार्स ने किया दान दिए इतने करोड़ रुपए…

मुंबईMar 30, 2020 / 07:03 pm

भूप सिंह

shahrukh khan,shahrukh khan

shahrukh khan,shahrukh khan

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से देश को बचाने के लिए इस समय बॉलीवुड साथ मिलकर काम कर रहा है। एक तरफ जहां बॉलीवुड लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर गरीबों की आर्थिक मदद में सहायता भी दे रहे हैं। अक्षय कुमार ( Aksahy Kumar ) के 25 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देेने के बाद हर दिन कोई ना कोई नया सामने आ रहा है। बात करें लेटेस्ट रिपोर्ट की तो शिल्पा, शेट्टी ( Shilpa Shetty ) , राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) , रैपर बादशाह ( Rapper Badshah ) , सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty ) , जावेद अख्तर सहित अनेक स्टार्स ने कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद की है।

 

shahrukh khan

अमिताभ बच्चन
कोरोना पीड़ितों के लिए दान करने को लेेकर ट्रोल होने पर महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘एक ने दिया औऱ कह दिया, कि दिया.. दूसरे ने दिया और कहा, नहीं दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया, जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए। जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन।’

शाहरुख खान
हाल ही एक इंटरव्यू ने डोनेशन की बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि अपनी चैरिटी और डोनेशन्स को लेकर बात करना पसंद नहीं करते हैं। मेरे कई दोस्त कहते हैं कि मुझे चैरिटी करते वक्त तस्वीरें खिंचवानी चाहिए। लेकिन मैं इसे सही नहीं मानता हूं। मेरा मानना है कि अगर आप किसी चीज में विश्वास रखते हैं तो उसे चुपचाप करना चाहिए ना कि अपनी इमेज को चमकाने में इस्तेमाल करना चाहिए।’

 

shahrukh khan

3000 संगीतकारों की करेंगे मदद
आईपीआरएस के चेयरपर्सन जावेद जाफरी ने अपनी सोसाइटी की तरफ से देशभर में करीब 3000 संगीतकारों और लेखकों की मदद करने की घोषणा की है। कोरोना के संकट के बीच ये एक सराहनीय कदम है। जावेद अख्तर की वाइफ शबाना आजमी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जावेद अख्तर इस बात की जानकारी साझा करते नजर आ रहे हैं।

रैपर बाहदशाह ने दिए 25 लाख
बादशाह ने इंस्टाग्राम पर लिखा-‘हमारा देश और दुनिया इस समय मुसीबत से घिरा हुआ है। कोरोना वायरस के खिलाफ हम लोगों को लंबी लड़ाई लड़नी है। ऐसे में छोटे से छोटा दान भी देश के लिए मायने रखता है। आपसे जितना बन सके उतनी लोगों की मदद कीजिए। मैंने भी अपनी तरफ से 25 लाख रुपए दिए हैं।’

शिल्पा ने दिए 21 लाख
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुन्द्रा ने कोरोना वायरस (कोविड 19) से निपटने के लिए पीएम राहत कोष में 21 लाख का डोनेशन दिया है। शिल्पा ने ट्वीट करते हुए लिखा,’इंसानियत के नाते, हमारे देश और साथी नागरिकों को जिन्हें हमारी आवश्यकता है। अब समय है, चलिए हम अपना काम करें। सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति से लड़ने में मदद करने का आग्रह करती हूं।’

अनुष्का ने इंस्टा पर दी जानकारी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का नाम भी डोनेशन करने वाली की लिस्ट में जुड़ गया है।इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, इस कपल ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। अनुष्का ने एक पोस्ट के साथ इसकी जानकारी दी है हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने कितनी राशि दी है।

राजकुमार भी मदद के आगे आए
अभिनेता राजकुमार राव अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ये वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का है। मैंने अपनी तरफ से थोड़ा बहुत कर दिया है। मैंने पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमैटो फीडिंग को अपनी ओर से मदद की है ताकि जरूरतमंद परिवारों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकें।

ये स्टार्स दे चुके हैं मदद
इसके अलावा अक्षय कुमार, सलमान खान,ऋतिक रोशन, वरुण धवन, भूषण कुमार, कपिल शर्मा, मनीष पॉल सहित दूसरी कई बड़ी हस्तियों ने राहत कोष में दान दिया है। इस लिस्ट में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और भोजपुरी के कलाकार भी पीछे नहीं रहे। ‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास, महेश बाबू, अलु अर्जुन, राम चरण, रजनीकांत, रवि किशन और अक्षरा सिंह ने भी प्रभावितों की मदद की है।

Home / Entertainment / अमिताभ, शाहरुख सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड में दान दिए इतने करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो