scriptanuradha paudwal 67th birthday | 67 साल की हुईं ये मशहूर सिंगर, गुलशन कुमार से अफेयर को लेकर थी चर्चा | Patrika News

67 साल की हुईं ये मशहूर सिंगर, गुलशन कुमार से अफेयर को लेकर थी चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2021 11:35:52 am

Submitted by:

Satyam Singhai

अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड की एकमात्र गायिका हैं जिन्हें अपने बॉलीवुड गानों से ज्यादा भजन संगीत के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड की ये मशहूर गायिका आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहीं हैं। आइये जानते इनके जीवन के वे पहलू जिनकों लेकर ये चर्चा में रहीं।

anuradha_paudwal_gulshan_kumar_love_affair.jpg
गायक गायिकों की तारीफ में अक्सर कहा जाता है कि इनके गले में सरस्वती का वास होता है। अनुराधा पौडवाल की आवाज इस बात को साबित भी करती है। भजन संगीत में अपनी आवाज से अनुराधा पौडवाल जी सजीव सरस्वती के दर्शन भी करवाती है। 90 के दशक में अपने भजनों से घर घर में मशहूर होने वाली अनुराधा पौडवाल जी का जन्म आज ही के दिन 1954 में मुंबई में हुआ था। यह मुंबई की हवा का ही जोर था कि अनुराधा पौडवाल बचपन से ही फिल्मों और गानों से बड़ा लगाव रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.