67 साल की हुईं ये मशहूर सिंगर, गुलशन कुमार से अफेयर को लेकर थी चर्चा
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2021 11:35:52 am
अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड की एकमात्र गायिका हैं जिन्हें अपने बॉलीवुड गानों से ज्यादा भजन संगीत के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड की ये मशहूर गायिका आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहीं हैं। आइये जानते इनके जीवन के वे पहलू जिनकों लेकर ये चर्चा में रहीं।
गायक गायिकों की तारीफ में अक्सर कहा जाता है कि इनके गले में सरस्वती का वास होता है। अनुराधा पौडवाल की आवाज इस बात को साबित भी करती है। भजन संगीत में अपनी आवाज से अनुराधा पौडवाल जी सजीव सरस्वती के दर्शन भी करवाती है। 90 के दशक में अपने भजनों से घर घर में मशहूर होने वाली अनुराधा पौडवाल जी का जन्म आज ही के दिन 1954 में मुंबई में हुआ था। यह मुंबई की हवा का ही जोर था कि अनुराधा पौडवाल बचपन से ही फिल्मों और गानों से बड़ा लगाव रहा।