दुबई में जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट
लखनऊPublished: Sep 15, 2021 06:27:52 pm
कोरोना के बाद यह पहला लाइव कान्सर्ट live concert होगा जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा .


दुबई में जुबिन नौटियाल का लाइव कॉन्सर्ट
लखनऊ. बेहतरीन गानों के लिए मशहूर लिए जुबिन नौटियालJubin Nautiyal कोरोना के बाद अपना पहला लाइव कॉन्सर्टlive concert करेंगे जिसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। कोरोना के बाद यह पहला लाइव कान्सर्ट live concert होगा जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगा। लाइव-म्यूजिक कॉन्सर्ट live concert में उनके प्रसंशकों के साथ साथ उनके काफी फैन्स भी मौजूद होंगे उनके कुछ प्रसिद्ध गाने जैसे जिनमें 'बावारा मन', 'काबिल हूं', 'जिंदगी कुछ तो बता' शामिल हैं। 'लुट गए', और भी कई गाने गाए जायेंगे
कान्सर्ट को लवेकर क्या बोले जुबिन
जुबिनJubin Nautiyal ने कहा 'दुबई में पहली बार लाइव कॉन्सर्ट करना है मई बभूत ही जयादा एक्साइटेड हूँ कि मै आपको बता नहीं सकता कोरोना में यह पता था हमें कि अलग रहना है फिर भी महामारी के निपटने के लिए एक साथ आना है इस महामारी में मैंने कोशिश की है कि काफी हद तक आपको अपने संगीत से प्रसन्न रख कोशिश करूँ। यह सभी के लिए एक लंबा, कठिन वर्ष रहा है और मुझे अपने प्रदर्शन के माध्यम से अपने दर्शकों के लिए कुछ खुशी लाने की खुशी है।'