scriptMovie Review: यूनिवर्स की फन राइड है ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ | Movie Review: Guardians of the Galaxy Vol 2 | Patrika News
मनोरंजन

Movie Review: यूनिवर्स की फन राइड है ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’

मार्वल स्टूडियोज की साल 2014 में आई सुपरहीरो फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ ने दर्शकों को लुभाया था। अब निर्देशक जेम्स गन इसका सीक्वल ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वोल. 2’ लेकर आए हैं।

May 06, 2017 / 09:11 am

Abhishek Pareek

राइटर-डायरेक्टर : जेम्स गन

म्यूजिक : टाइलर बैट्स

सिनेमैटोग्राफी : हेनरी ब्राहम

एडिटिंग : फ्रेड रस्किन, क्रैग वुड

रेटिंग : 3 स्टार

रनिंग टाइम : 136 मिनट

स्टार कास्ट: क्रिस प्रैट, जो साल्डाना, डेव बटिस्टा, माइकल रूकर, करेन गिल्लन, पॉम क्लेमेंटिफ, एलिजाबेथ डेबिकी, सिल्वेस्टर स्टैलॉन, कर्ट रसैल वॉइस : विन डीजल, ब्रैडली कूपर।
मार्वल स्टूडियोज की साल 2014 में आई सुपरहीरो फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ ने दर्शकों को लुभाया था। अब निर्देशक जेम्स गन इसका सीक्वल ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वोल. 2’ लेकर आए हैं। चूंकि फिल्म सुपरहीरो बेस्ड है तो जाहिर है कि टेक्नोलॉजी से भरपूर है, विजुअल इफेक्ट्स शानदार हैं। एक्शन सीक्वेंस भी जबरदस्त हैं। विजुअली रिच इस फिल्म में एक्शन के साथ इमोशंस को भी अटैच किया है, जो इम्प्रेस करता है। अड्रेनलिन-पैक्ड विजुअल्स दर्शकों को एक अलग रोमांचक दुनिया में ले जाते हैं।
स्क्रिप्ट 

पीटर क्विल (क्रिस प्रैट), गमोरा (जो साल्डाना), ड्रैक्स (डेव बटिस्टा), रॉकेट और बेबी ग्रूट गैलेक्सी के गार्डियंस के रूप में प्रसिद्ध हैं। सॉव्रेन रेस की ओर से उनके शिप पर ड्रोन के बेड़े से अटैक किया जाता है। इन ड्रोन्स को मिस्टीरियस फिगर द्वारा डिस्ट्रॉय कर दिया जाता है, लेकिन गार्डियंस को किसी भी समीप स्थित प्लेनेट पर क्रैश लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसमें से क्विल के फादर र्इगो (कर्ट रसैल) निकलते हैं, जो क्विल को गमोरा और ड्रैक्स के साथ अपने घर आमंत्रित करते हैं। इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट्स व टन्र्स आते हैं और फिल्म एक रोमांचक मोड़ पहुंच जाती है।
एक्टिंग 

क्रिस प्रैट ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। एक्शन के साथ इमोशंस को जीने में वह कामयाब रहे हैं। जो साल्डाना दमदार अंदाज में हैं। मसल्स-माउंड बटिस्टा जहां फाइट से ध्यान खींचते हैं, वहीं उनका मसखरा अंदाज भी कैची है। माइकल रूकर और कर्ट रसैल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
डायरेक्शन

निर्देशक जेम्स गन एक बार फिर ड्राइविंग सीट पर हैं, जिसके जरिए उन्होंने दर्शकों को गैलेक्सी की रोमांचक सैर करवाई है। माइंड ब्लोइंग स्पेशल इफेक्ट्स के साथ उन्होंने स्पेस बैटल्स और एक्शन सीक्वेंस को प्रजेंट किया है, वहीं कम्प्यूटर जनरेटेड कैरेक्टर्स बेबी ग्रूट व रॉकेट को इंटरेस्टिंग बनाए रखा है, जो गुदगुदाते हैं।
क्यों देखें 

इम्प्रेसिव एक्शन के साथ फिल्म में पंचलाइंस मजेदार अहसास देती हैं। कैरेक्टर्स की इंटर-पर्सनल रिलेशनशिप्स को हाइलाइट किया है। साउंडट्रैक भी जबरदस्त है। रोमांच के लिहाज से यह फिल्म इस हफ्ते अच्छा ऑप्शन है।

Home / Entertainment / Movie Review: यूनिवर्स की फन राइड है ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो