मनोरंजन

फिल्म निर्माता को धमकाने का मामला, संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

फिल्म निर्माता शकील नूरानी को धमकाने के मामले में मुंबई की एक कोर्ट ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Apr 15, 2017 / 07:56 pm

Kamlesh Sharma

फिल्म निर्माता शकील नूरानी को धमकाने के मामले में मुंबई की एक कोर्ट ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने के कारण से अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने संजय दत्त के खिलाफ ये वारंट जारी किया है।
https://twitter.com/ANI_news/status/853231731280924673
गौरतलब है कि शकील नूरानी ने संजय दत्त को साल 2002 में अपनी फिल्म ‘जान की बाजी’ के लिए साइन किया था। संजय ने फिल्म की शूटिंग भी की, लेकिन फिल्म बीच में ही छोड़ दी। इस वजह से शकील को काफी नुकसान हुआ। 
‘मुन्नाभार्इ’ की वापसी से खुश हुआ ‘सर्किट’, शुभकामनाएं देते हुए कह दी ये बात

इसके बाद नूरानी ने संजय पर यह आरोप भी लगाया था कि संजय दत्त के कहने पर उनके पास पाकिस्तान और दुबई से धमकी भरे कॉल आए। हालांकि इस मामले में संजय दत्त को मेट्रोपोलिटन कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
9 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है ये एक्ट्रेस, संजय की बायोपिक में निभाएंगी मान्यता का रोल

तभी से यह मामला अदालत में चल रहा है। अब अदालत ने इस मामले में शनिवार को संजय दत्त को तलब किया था। लेकिन संजय कोर्ट में पेशी पर नहीं आए। इस बात से खफा होकर अंधेरी मेट्रोपोलिटियन कोर्ट ने एक बार फिर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है।

Home / Entertainment / फिल्म निर्माता को धमकाने का मामला, संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.