scriptOscar winning actress michelle yeoh great fan of Aamir Khan want to work with his watch video | ऑस्कर जीतने वालीं मिशेल योह पर चढ़ा आमिर खान का खुमार, साथ काम करने को हैं बेताब | Patrika News

ऑस्कर जीतने वालीं मिशेल योह पर चढ़ा आमिर खान का खुमार, साथ काम करने को हैं बेताब

locationमुंबईPublished: Mar 18, 2023 10:47:57 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Michelle Yeoh on Aamir Khan : ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मिशेल योह का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे आमिर खान की तारीफ करते हुए उनके साथ काम करने की इच्छा जताती दिख रही हैं।

oscar_winning_actress_michelle_yeoh_great_fan_of_aamir_khan_want_to_work_with_his.png
पिछले दिनों अमेरिका में हुए ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट अभिनेत्री का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस मिशेल योह अपने एक बयान से सुर्खियों में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिशेल ने बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' यानी आमिर खान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। जाहिर है कि मिशेल योह 95वें अकादमी पुरस्कार समारोह में फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वे आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हैं।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.