scriptKapil Sharma और उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने किया खुलासा | Kapil sharma on screen wife sumona chakrvarti left the great kapil show will be seen in khatron ke khiladi 14 | Patrika News
OTT

Kapil Sharma और उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन वाइफ इन दिनों शो में नजर नहीं आ रही हैं। लोग कयास लगा रहे थे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। एक्ट्रेस ने अब इन सब बातों पर चुप्पी तोड़ी है।

मुंबईMay 26, 2024 / 03:43 pm

Swati Tiwari

kapil sharma and sumona

कपिल शर्मा के शो में क्यूं नहीं नजर आ रही हैं सुमोना?

कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों चर्चा में है। ‘कॉमेडी सर्कस’ (Comedy Circus) से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ ( The Kapil Sharma Show) तक कपिल की वाइफ के किरदार नजर आती रही हैं। अब कपिल के शो मे सुमोना का ना होना लोगों को खल रहा है। लोग ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब एक्ट्रेस ने इन सब बातों पर चुप्पी तोड़ी है।



कपिल शर्मा के शो में क्यूं नजर नहीं आ रही सुमोना?

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुमोना (Sumona Chakravarti) ने बताया, ‘मेरे पास इसका जवाब नहीं है। मैं जिस शो का हिस्सा थी वो किसी दूसरे चैनल पर आता था और वो शो जुलाई में बंद हो गया था। उसके बाद से मेरी खुद की जर्नी चल रही है। मैं खुद की चीजें करने लग गई थी, नेटवर्क बनाने लग गई थी। लोगों से मिलने लग गई थी।’ आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे फैंस मुझे बहुत याद करते हैं और मैं आए दिन उनके मैसेज पढ़ती रहती हूं।
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलती थीं Hardik Pandya की वाइफ नताशा, वीडियो वायरल 



खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी सुमोना

सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) को लेकर चर्चा में हैं। इस बार शो की शूटिंग रोमानिया में होने जा रही है। शो के सारे कंटेस्टेंट रोमानिया के लिए रवाना हो चुके हैं। सबको हंसाने वाली सुमोना अब खतरों से खेलती हुई नजर आएंगी। 

Hindi News/ Entertainment / OTT News / Kapil Sharma और उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो