
Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: जया बच्चन को उन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 60 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया। हालांकि, 1973 में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद अभिनेत्री ने लंबे समय तक ब्रेक लिया।
तब उन्होंने अपने परिवार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। मगर बच्चों के बड़े हो जाने के बाद जया ने वापसी की प्लानिंग की।
उस वक्त 19 साल बाद उन्होंने गोविंद निहलानी की ‘एक हजार चौरासी की मां’ के साथ बॉलीवुड में वापसी की। इस मूवी के प्रचार के दौरान उनसे अमिताभ बच्चन के बारे में सवाल पूछे गए।
जया बच्चन से पूछा गया क्या उन्होंने फिल्मों में वापसी करने से पहले अपने पति की मंजूरी ली थी, तो उन्होंने दृढ़ता से जवाब दिया- "भगवान के लिए वो मेरे पति हैं, मेरे अभिभावक नहीं।" जया बच्चन जया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने वास्तव में कभी भी इंडस्ट्री से दूरी नहीं बनाई।
उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था- "मैं हमेशा पर्दे के पीछे रहती थी। वापसी का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री में कई अन्य गतिविधियों में शामिल रही हूं।" उनका ये स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर फिर से छाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) में देखा गया था, जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी थे। इन दिनों उनकी फैमिली चर्चा में हैं।
वजह है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की अफवाहें। जो निराधार हैं क्योंकि अभी तक बच्चन परिवार ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है।
Updated on:
25 Oct 2024 11:03 am
Published on:
06 Oct 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
