7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कृष 4’ सहित Hrithik Roshan की इन फिल्मों का है फैंस को इंतजार, 2025-26 में होंगी रिलीज

Hrithik Roshan Upcoming Movie: ऋतिक रोशन की 'कृष 4' का इंतजार दर्शकों को लंबे अरसे से है। यहां जानिए उनकी सारी अपकमिंग मूवीज के बारे में।

2 min read
Google source verification
Hrithik Roshan Upcoming Movie krrish 4 to War 2 know details

Hrithik Roshan Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मेहनती और समर्पित अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है।

चलिए आज जानते हैं ऋतिक की उन फिल्मों के बारे में जो आने वाले समय में रिलीज होंगी। इसमें ‘कृष-4’ लेकर ‘वॉर-2’ तक के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Kick 2: ‘सिकंदर’ के सेट से ‘किक-2’ पर आई लेटेस्ट अपडेट, सलमान खान का लुक भी हुआ रिवील

1. फाइटर 2

2024 की शुरुआत में ऋतिक और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर आई, जो दर्शकों को पसंद आई। इसका पार्ट 2 भी आएगा। लेकिन इसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: जब सबके सामने रोने लगी थीं ऐश्वर्या राय, बेटी आराध्या और मां वृंदा भी थी साथ, ये था कारण

2. सतरंगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में 'सतरंगी' भी है। लेकिन ये अभी प्री-प्रोडक्शन मोड में हैं।

यह भी पढ़ें: बन रही है कंगना रनौत की Tanu Weds Manu 3, आर माधवन के साथ बनेगी फिर जोड़ी, होगा ये ट्विस्ट

3. इंशाअल्लाह

बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में 'इंशाअल्लाह' भी है जिसे पहले सलमान खान के साथ बनाया जाना था। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली बनाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: War 2: ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2’ को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने बनाया ये प्लान, जानिए लेटेस्ट अपडेट

4. वॉर 2

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कियारा आडवाणी औ साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 अगले साल 14 अगस्त 2025 तक सिनेमाघरों में धूम मचाती हुई नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Krrish 4: राकेश रोशन ने दी ‘कृष-4’ की लेटेस्ट अपडेट, बता डाला ऋतिक की मूवी का बजट

5. कृष 4

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड मूवी है 'कृष 4'। इसका इंतजार फैंस को 2013 से है। इस पर उनके पिता राकेश रोशन काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2026 तक इसे रिलीज किया जा सकता है।